बहराइचः जिले के थाना खैरीघाट के मटेरा कला में भीषण सड़क हादसा हो गया. सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे परीक्षा दिलाने जा रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई और तीनों छात्राएं घायल हो गईं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
खैरीघाट के मटेरा कला निवासी उमेश पड़ोस में रहने वाली तीन लड़कियों को बाइक से हाईस्कूल की परीक्षा दिलाने जा रहे थे. सुबह 7.30 बजे मटेरा कला बरदहा मार्ग स्थिति बाबा कुट्टी के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक चला रहे उमेश की मौके पर मौत हो गई और तीनों छात्राएं घायल हो गईं. सभी को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.