बहराइच: महसी ब्लॉक के ओरीदास मंदिर परिसर में शनिवार को त्वरित विकास योजना के तहत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की ओर से 5 करोड़ की लागत से बनीं 10 सड़कों के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुरेश्वर सिंह रहे. मुख्य अतिथि ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
विधायक सुरेश्वर सिंह ने एरिया, भुसैलीपुरवा, भगवानपुर-महेशपुरवा, बहराइच-कठाईघाट, कोडरी चौराहे से कौड़हा, बेलहा बहरौली तटबंध से लोधौनी, बैकुंठा-महीपतपुरवा नवनिर्मित संपर्क मार्गों का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें गांवों के विकास का आधार बनती हैं. सभी गांवों को संपर्क मार्गों से जोड़ा जाएगा. कई सड़कें प्रभावित हैं, जिनका निर्माण कार्य चल रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा का सपना देश को आत्मनिर्भर भारत बनाना है, इसके लिए लगातार विकास योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है. बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है. नि:शुल्क गैस कनेक्शन, आयुष्मान, जनधन, निर्मल पेयजल, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, खाद्य सुरक्षा गारंटी योजना समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र गुप्ता ने कहा कि अच्छी सड़कें सरकार की प्राथमिकता में हैं. सड़कों के बनने से गांव के विकास में चार चांद लगेंगे. इस मौके पर जिला प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह गोलू, जिला मंत्री रामनिवास जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य भरतलाल पांडेय, मंडल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी सर्वजीत सिंह, शशिकांत त्रिपाठी, प्रदीप सैनी, विनीत जायसवाल आदि मौजूद रहे.