बहराइच: जनपद के कैसरगंज थाना (Kaiserganj police station) इलाके की एक महिला को फोन कर पांच लाख की फिरौती मांगी गई है. फिरौती न देने पर उसके बेटे की हत्या करने की धमकी दी गई है. महिला ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि कैसरगंज थाना की एक महिला से गुरूवार को फिरौती मांगी गई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गोंडा जनपद के करनैलगंज निवासी सुनील कुमार और बहराइच जनपद के फखरपुर के जलालपुर निवासी सलमान को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हें न्यायालय भेज दिया है.
यह भी पढ़ें-12 लाख की अवैध शराब बरामद, फर्जी QR कोड व रैपर के साथ दो गिरफ्तार
कोतवाल दद्दन सिंह ने बताया कि बरखुरद्वारापुर निवासी हसरतूल के मोबाइल फोन पर महिला से बात करने वाले शख्स ने महिला से पांच लाख की फिरौती मांगी थी. पैसे न मिलने पर महिला के बेटे की हत्या करने धमकी दी थी. महिला की शिकायत के बाद एक टीम गठित कर जांच पड़ताल करने और धमकी देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- गाजीपुर में 80 लाख की हेरोइन के साथ दो महिला समेत तीन गिरफ्तार