बहराइच: जिले के बौंडी थाना क्षेत्र के जैतापुर गांव निवासी एक दो साल की मासूम कार की चपेट में आ गई. जिससे उसकी माैके पर ही मौत हो गई. मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है.
जानें पूरा मामला
मामला बौंडी थाना क्षेत्र का है. यहां के जैतापुर निवासी रामू के घर के सामने रविवार को मुसीबत अली के घर मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन था. आरोप है कि दो वर्षीय बेटी लाडो कार्यक्रम स्थल के पास खेल रही थी. आरोप है कि सलेमपुर डोकरी गांव निवासी कार चालक ने तेजी से कार को बढ़ाकर घुमा दिया. कार मोड़ने पर उसकी चपेट आकर मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. मासूम को आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखकर उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बच्ची को अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उसने फखरपुर के पास दम तोड़ दिया.
एसओ बौंडी मनोज कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है. जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.