बहराइच: जनपद की नानपारा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन व एक्सपोर्ट इंपोर्ट के बड़े कारोबारी अब्दुल वहीद के घर और प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी से हड़कंप मच गया. इनकम टैक्स में हेराफेरी के मामले को लेकर आयकर विभाग की 2 टीमों ने कई ठिकानों पर छापा मारा है. आयकर अधिकारियों ने संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. छापेमारी से इलाके में हड़कंप की स्थिति बनी रही.
जानकारी के अनुसार कोतवाली नानपारा क्षेत्र के कस्बा नानपारा में पूर्व चेयरमैन अब्दुल वहीद का घर है. जबकि अलग-अलग जगहों पर पूर्व चेयरमैन की दुकान और गोदाम हैं. मंगलवार को आयकर में अनियमितता की जांच के लिए इनकम टैक्स की दो टीमों ने घर और प्रतिष्ठानों पर धावा बोल दिया.
आयकर टीम ने लेनदेन समेत अन्य कागज़ात अपने कब्जे में ले लिए हैं. जबकि, अन्य रिकाॅर्ड भी खंगालने में अधिकारी जुटे हैं. इलाके में इनकम टैक्स की टीम पहुंचने से हड़कंप मचा रहा. आसपास के लोग यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर किस वजह से यह छापेमारी की गई है
बताया जा रहा है कि पूर्व चेयरमैन अब्दुल वहीद का एक्सपोर्ट इंपोर्ट का बड़ा कारोबार है. नेपाल से सटे कस्बा होने की वजह से यह कयास लगाया जा रहा है कि अब्दुल वहीद का कारोबार विदेशों तक फैला हो सकता है. हालांकि आयकर विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है. छापेमारी में लगे अधिकारियों का कहना है कि पूरी गोपनीयता के साथ यह कार्यवाही की जा रही है. जांच होने के बाद ही स्थिति क्लियर हो पाएगी.
अब्दुल वहीद ने 2017 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर नानपारा से विधायकी का चुनाव लड़ा था जिसमें वे तीसरे नंबर पर थे. इस बार 2022 में अब्दुल वहीद ने बसपा का दामन छोड़कर साइकिल पर सवार हुए थे और समाजवादी पार्टी के लिए मजबूती से कार्य कर रहे थे. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता की वजह से यह छापेमारी हो सकती है. आयकर विभाग की टीमें छापेमारी कर के दस्तावेजों का जांच कर रही है. कस्बे में स्थापित बैंक से नोट गिनने के लिए मशीनों को भी मंगाए जाने की जानकारी हुई है. टीम में शामिल अधिकारी अब्दुल वहीद के सभी बैंक खातों को भी खंगाल रहे हैं. अब देखना यह होगा कि छापेमारी में जुटी टीम को क्या सफलता हाथ लगती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप