ETV Bharat / state

बहराइचः अराजक तत्वों ने की तोड़फोड़, गांव में पुलिस फोर्स तैनात - सीएम योगी और पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश के बहराइच में सोमवार की देर रात कुछ अराजकतत्वों ने मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर कुएं में फेंक दिया. मंगलवार को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

anarchists damaged.
धर्मस्थल पर की तोड़फोड़.
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 11:11 PM IST

बहराइचः जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के लखैया कला गांव में लॉकडाउन के दौरान ही अराजकतत्वों ने सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने सीएम योगी और पीएम मोदी के लगे बैनर व पोस्टर को फाड़ने के साथ ही मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर कुएं में फेंक दिया. पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना कर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी. वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. फिलहाल मूर्तियों की स्थापना दोबारा कर दी गई है.

स्थापित मूर्तियों को उखाड़ कर कुएं में फेंका
जिले के कोतवाली नानपारा अंतर्गत लखैया कला गांव में सोमवार की शाम गांव के बाहर चौराहे पर कुछ लोग खड़े थे. यहां गांव के लोगों की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए सीएम योगी और पीएम मोदी के पोस्टर लगाए गए थे. जिसे कुछ लोगों ने फाड़ दिया. वहीं अराजकतत्वों ने सोमवार देर रात गांव में मूर्तियों को उखाड़ कर कुएं में फेंक दिया.

इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने जिसे किया था होम क्वारंटाइन, उस होमगार्ड की लगती रही ड्यूटी

आरोपियों को पकड़ने के निर्देश
मंगलवार को ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ओपी चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. प्रभारी निरीक्षक ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया. सीओ अरुण चंद्र, एएसपी ग्रामीण रवींद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक विनय मिश्रा ने बताया कि लखैया गांव में टूटी मूर्तियों को दुरुस्त करा दिया गया हैा. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

बहराइचः जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के लखैया कला गांव में लॉकडाउन के दौरान ही अराजकतत्वों ने सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने सीएम योगी और पीएम मोदी के लगे बैनर व पोस्टर को फाड़ने के साथ ही मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर कुएं में फेंक दिया. पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना कर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी. वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. फिलहाल मूर्तियों की स्थापना दोबारा कर दी गई है.

स्थापित मूर्तियों को उखाड़ कर कुएं में फेंका
जिले के कोतवाली नानपारा अंतर्गत लखैया कला गांव में सोमवार की शाम गांव के बाहर चौराहे पर कुछ लोग खड़े थे. यहां गांव के लोगों की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए सीएम योगी और पीएम मोदी के पोस्टर लगाए गए थे. जिसे कुछ लोगों ने फाड़ दिया. वहीं अराजकतत्वों ने सोमवार देर रात गांव में मूर्तियों को उखाड़ कर कुएं में फेंक दिया.

इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने जिसे किया था होम क्वारंटाइन, उस होमगार्ड की लगती रही ड्यूटी

आरोपियों को पकड़ने के निर्देश
मंगलवार को ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ओपी चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. प्रभारी निरीक्षक ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया. सीओ अरुण चंद्र, एएसपी ग्रामीण रवींद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक विनय मिश्रा ने बताया कि लखैया गांव में टूटी मूर्तियों को दुरुस्त करा दिया गया हैा. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.