बहराइच: जिले के विकास खंड कार्यालय के सामने सैकड़ों बेघर लोगों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध किया. इस दौरान सोंगवा की ग्राम प्रधान माया देवी प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व किया. प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौपा.
सोंगवा गांव की ग्राम प्रधान के नेतृत्व में लगभग 150 महिलाओं और पुरुषों ने विकास खंड कार्यालय पर पहुंच कर नारेबाजी की. इस दौरान खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देने के साथ आवासों को बहाल करने की मांग की. साथ ही पंचायत मित्र द्वारा ग्राम सभा में की जा रही धांधली और राजनीतिक गठजोड़ करके सरकारी योजनाओं में रुकावट पैदा करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए उसे बर्खास्त करने की मांग भी की. ग्रामीणों की समस्याए खंड विकास कार्यालय में मौजूद 'डीपीआरओ' ने भी सुनीं और जल्द ही समस्याओं के निदान करने का आश्वाशन दिया.