ETV Bharat / state

बहराइचः कोरोना वायरस के चलते सपा के पूर्व विधायक ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ - senitizer

यूपी के बहराइच जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने रविवार को कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन को बड़ी मात्रा में मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स, शू-कवर तथा चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए.

सपा के पूर्व विधायक ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ
सपा के पूर्व विधायक ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 8:17 AM IST

बहराइचः यूपी के बहराइच जनपद में कोरोना महामारी से निपटने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा तमाम स्वयंसेवी संगठनों ने कोरोना से निपटने के लिए सरकार के साथ मिलकर कार्य करने की मुहिम छेड़ दी है.

सपा के पूर्व विधायक ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ
कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पूरे विश्व भर में फैल रहा है, इससे बचने के लिए सरकार द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में मानवता के प्रति समर्पित लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है. दरअसल, बहराइच जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव लोगों की मदद को आगे आए हैं.

पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने रविवार को कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन को बड़ी मात्रा में मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स, शू-कवर तथा चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए.

सपा के पूर्व विधायक ने राहत कोष में जमा की दो माह की पेंशन
सपा के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में अपने दो माह की पेंशन सहायता राशि के रूप में दी है. जानकारी के अनुसार, विधायक ने अपनी पेंशन के 66 हजार रुपये सहायता राशि के रूप में जमा की है. साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यकता पड़ने पर अपने आवास को कोरोना वार्ड में परिवर्तित करने का प्रस्ताव दिया.

कोरोना के विरुद्ध जारी लड़ाई में समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों से समाज के सभी सक्षम व्यक्तियों को प्रेरणा मिलेगी, कि वह भी महामारी के संक्रमण से निपटने के लिए अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें.
-शंभू कुमार, जिलाधिकारी

बहराइचः यूपी के बहराइच जनपद में कोरोना महामारी से निपटने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा तमाम स्वयंसेवी संगठनों ने कोरोना से निपटने के लिए सरकार के साथ मिलकर कार्य करने की मुहिम छेड़ दी है.

सपा के पूर्व विधायक ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ
कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पूरे विश्व भर में फैल रहा है, इससे बचने के लिए सरकार द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में मानवता के प्रति समर्पित लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है. दरअसल, बहराइच जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव लोगों की मदद को आगे आए हैं.

पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने रविवार को कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन को बड़ी मात्रा में मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स, शू-कवर तथा चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए.

सपा के पूर्व विधायक ने राहत कोष में जमा की दो माह की पेंशन
सपा के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में अपने दो माह की पेंशन सहायता राशि के रूप में दी है. जानकारी के अनुसार, विधायक ने अपनी पेंशन के 66 हजार रुपये सहायता राशि के रूप में जमा की है. साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यकता पड़ने पर अपने आवास को कोरोना वार्ड में परिवर्तित करने का प्रस्ताव दिया.

कोरोना के विरुद्ध जारी लड़ाई में समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों से समाज के सभी सक्षम व्यक्तियों को प्रेरणा मिलेगी, कि वह भी महामारी के संक्रमण से निपटने के लिए अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें.
-शंभू कुमार, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.