ETV Bharat / state

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवसः वृद्धाश्रम में संवासी की बांसुरी सुन मंत्रमुग्ध हुए डीएम - बहराइच में वृद्धजनों को किया सम्मान

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day for Older Persons) पर बहराइच में जिलाधिकारी वृद्धाश्रम जाकर वृद्धजनों को सम्मानित किया. वहीं, रेडक्रास सोसायटी की ओर शिविर लगाकर वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई.

बांसुरी सुन मंत्रमुग्ध हुए डीएम
बांसुरी सुन मंत्रमुग्ध हुए डीएम
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 5:44 PM IST

बहराइचः अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day for Older Persons) पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर वृद्धाश्रम अमीनपुर नगरौर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया. कार्यक्रम के दौरान 86 वृद्धजनों को जिलाधिकारी ने अंगवस्त्र, मिष्ठान व फल का वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया. जबकि पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह द्वारा वृद्धजनों को चश्में का वितरण किया गया.

वृद्धाश्रम पहुंचने पर जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने एक-एक वृद्धजन से शिष्टाचार भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछने के साथ-साथ उनके परिवार की बाबत भी जानकारी प्राप्त की. डॉ. चन्द्र ने वृद्धजनों को आश्वस्त किया कि वे निरन्तर अन्तराल पर दुआएं हासिल करने के लिए वृद्धाश्रम आते रहेंगे. डीएम ने सभी बुजुर्गों से कहा कि यदि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो निःसंकोच होकर उन्हें अवगत करा दें, ताकि निस्तारण कराया जा सके. वहीं, वृद्धाश्रम के संवासी सूर्यलाल मिश्र द्वारा मधुर बांसुरी वादन प्रस्तुत किया.

बता दें कि जब-जब डीएम वृद्धा आश्रम आते हैं वह एक बार संवासी की बांसुरी बजाने के लिए अनुरोध जरूर करते हैं. जैसे ही उनकी बांसुरी बजने लगती है डीएम साहब मंत्रमुग्ध हो जाते हैं और उनकी बांसुरी की धुन में खो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सरकारी शिक्षिका अनीता सिंह ने पेश की मिसाल

वहीं, अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण व मोतियाबिन्द परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा वृद्धजनों के स्वास्थ्य व नेत्र का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृद्धजनों के भोजन का भी प्रबन्ध किया गया था. इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजीत चन्द्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज श्रीवास्तव, तहसीलदार बहराइच राज कुमार बैठा, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा विनोद कुमार यादव, समाज सेवी संजीव कुमार श्रीवास्तव, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव व अन्य समाज सेवी, रेडक्रास सोसाइटी के पदाधिकारी, गणमान्य व सम्भ्रान्तजन व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे.

बहराइचः अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day for Older Persons) पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर वृद्धाश्रम अमीनपुर नगरौर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया. कार्यक्रम के दौरान 86 वृद्धजनों को जिलाधिकारी ने अंगवस्त्र, मिष्ठान व फल का वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया. जबकि पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह द्वारा वृद्धजनों को चश्में का वितरण किया गया.

वृद्धाश्रम पहुंचने पर जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने एक-एक वृद्धजन से शिष्टाचार भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछने के साथ-साथ उनके परिवार की बाबत भी जानकारी प्राप्त की. डॉ. चन्द्र ने वृद्धजनों को आश्वस्त किया कि वे निरन्तर अन्तराल पर दुआएं हासिल करने के लिए वृद्धाश्रम आते रहेंगे. डीएम ने सभी बुजुर्गों से कहा कि यदि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो निःसंकोच होकर उन्हें अवगत करा दें, ताकि निस्तारण कराया जा सके. वहीं, वृद्धाश्रम के संवासी सूर्यलाल मिश्र द्वारा मधुर बांसुरी वादन प्रस्तुत किया.

बता दें कि जब-जब डीएम वृद्धा आश्रम आते हैं वह एक बार संवासी की बांसुरी बजाने के लिए अनुरोध जरूर करते हैं. जैसे ही उनकी बांसुरी बजने लगती है डीएम साहब मंत्रमुग्ध हो जाते हैं और उनकी बांसुरी की धुन में खो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सरकारी शिक्षिका अनीता सिंह ने पेश की मिसाल

वहीं, अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण व मोतियाबिन्द परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा वृद्धजनों के स्वास्थ्य व नेत्र का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृद्धजनों के भोजन का भी प्रबन्ध किया गया था. इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजीत चन्द्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज श्रीवास्तव, तहसीलदार बहराइच राज कुमार बैठा, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा विनोद कुमार यादव, समाज सेवी संजीव कुमार श्रीवास्तव, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव व अन्य समाज सेवी, रेडक्रास सोसाइटी के पदाधिकारी, गणमान्य व सम्भ्रान्तजन व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.