ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी हो चुकी डिरेल्ड, जनता ने चार चुनावों में निपटा दिया : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक - बहराइच की खबरें

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बहराइच पहुंचकर तमाम संस्थानों का निरीक्षण किया. वहीं, उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी सरकार की खूबियों का बखान किया और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

etv bharat
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 9:17 PM IST

बहराइचः उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मंगलवार को बहराइच पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले कैसरगंज सीएचसी का निरीक्षण किया. इसके बाद परसेंडी गोशाला पहुंचकर खुद ही मशीन चलाकर चारा काटा और गुड़ व चना के साथ गोवंश को खिलाया. इसके बाद वे बहराइच डाक बंगले पर पहुंचे, जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की और सपा को डिरेल्ड हो चुकी पार्टी बताया. इतना ही नहीं उन्होंने गुंडे, बदमाश, चोरों और लफंगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का दावा किया.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

बता दें कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने परसेंडी गोशाला परिसर में लगे नेपियर घास का भी मुआयना किया. वहां की अच्छी व्यवस्था देखने के बाद ग्राम प्रधान को सम्मानित किया. जरवल के तपेसिपाह में नवनिर्मित पानी की टंकी का निरीक्षण कर अधिकारियों से जानकारी ली और टंकी का पानी भी पिया. उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों से पीने वाले पानी की पाइप लाइन की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान जल निगम के अधिकारियों से कार्य प्रगति के बारे में पूछा. उन्होंने निरीक्षण के दौरान आक्सीजन प्लांट देखा, जो चालू हालत में मिला. मैटरनिटी विंग में मौजूद कुसुम से दवा व यहां मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

इसके बाद फार्मासिस्ट सूर्यविक्रम सिंह व अधीक्षक डॉ. एनके सिंह से दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. लैब टेक्नीशियन सुनील श्रीवास्तव से ब्लड की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. उप मुख्यमंत्री ने सीएमओ डॉ. सतीश कुमार सिंह को चिकित्सालय की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए.

पढ़ेंः योगी कैबिनेट की बैठक में 15 प्रस्तावों पर मुहर, प्रदेश में लगाए जाएंगे 2100 नए सरकारी नलकूप

बहराइच डाक बंगले पर डिप्टी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कोई भी त्रुटि पाई जाएगी, तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वे किसी भी दोषी को बख्शेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि बहराइच को विकास कार्यों के मामले में अव्वल बनाना है और नंबर एक पर लाना है. उन्होंने कहा कि योगी और मोदी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है. वे चाहते हैं कि लोगों में इस बात का भरोसा बढ़े कि यह सरकार उनके लिए काम कर रही है. भाजपा सरकार आम जनमानस तक जाकर काम कर रही है.

मीडिया द्वारा पूंछे गए सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी डिरेल्ड हो चुकी है. जनता ने चार-चार चुनाव में उनको निपटा दिया है. उनके बारे में सवाल उन्हीं से पूछिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार योगी सरकार उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित करेगी, जो भी गुंडे, बदमाश, चोर, उचक्के और लफंगे हैं उनके खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. जो लोग अपराध करते हैं वह उन्हें ढूंढ निकालेंगे. उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के डाटा में माना गया है कि उत्तर प्रदेश में इस सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ.

पढ़ेंः चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा, किसी तरह का भेदभाव नहीं कर रही सरकार, सबके साथ समानता का व्यवहार

बहराइचः उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मंगलवार को बहराइच पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले कैसरगंज सीएचसी का निरीक्षण किया. इसके बाद परसेंडी गोशाला पहुंचकर खुद ही मशीन चलाकर चारा काटा और गुड़ व चना के साथ गोवंश को खिलाया. इसके बाद वे बहराइच डाक बंगले पर पहुंचे, जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की और सपा को डिरेल्ड हो चुकी पार्टी बताया. इतना ही नहीं उन्होंने गुंडे, बदमाश, चोरों और लफंगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का दावा किया.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

बता दें कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने परसेंडी गोशाला परिसर में लगे नेपियर घास का भी मुआयना किया. वहां की अच्छी व्यवस्था देखने के बाद ग्राम प्रधान को सम्मानित किया. जरवल के तपेसिपाह में नवनिर्मित पानी की टंकी का निरीक्षण कर अधिकारियों से जानकारी ली और टंकी का पानी भी पिया. उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों से पीने वाले पानी की पाइप लाइन की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान जल निगम के अधिकारियों से कार्य प्रगति के बारे में पूछा. उन्होंने निरीक्षण के दौरान आक्सीजन प्लांट देखा, जो चालू हालत में मिला. मैटरनिटी विंग में मौजूद कुसुम से दवा व यहां मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

इसके बाद फार्मासिस्ट सूर्यविक्रम सिंह व अधीक्षक डॉ. एनके सिंह से दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. लैब टेक्नीशियन सुनील श्रीवास्तव से ब्लड की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. उप मुख्यमंत्री ने सीएमओ डॉ. सतीश कुमार सिंह को चिकित्सालय की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए.

पढ़ेंः योगी कैबिनेट की बैठक में 15 प्रस्तावों पर मुहर, प्रदेश में लगाए जाएंगे 2100 नए सरकारी नलकूप

बहराइच डाक बंगले पर डिप्टी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कोई भी त्रुटि पाई जाएगी, तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वे किसी भी दोषी को बख्शेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि बहराइच को विकास कार्यों के मामले में अव्वल बनाना है और नंबर एक पर लाना है. उन्होंने कहा कि योगी और मोदी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है. वे चाहते हैं कि लोगों में इस बात का भरोसा बढ़े कि यह सरकार उनके लिए काम कर रही है. भाजपा सरकार आम जनमानस तक जाकर काम कर रही है.

मीडिया द्वारा पूंछे गए सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी डिरेल्ड हो चुकी है. जनता ने चार-चार चुनाव में उनको निपटा दिया है. उनके बारे में सवाल उन्हीं से पूछिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार योगी सरकार उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित करेगी, जो भी गुंडे, बदमाश, चोर, उचक्के और लफंगे हैं उनके खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. जो लोग अपराध करते हैं वह उन्हें ढूंढ निकालेंगे. उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के डाटा में माना गया है कि उत्तर प्रदेश में इस सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ.

पढ़ेंः चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा, किसी तरह का भेदभाव नहीं कर रही सरकार, सबके साथ समानता का व्यवहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.