बहराइचः जिले में बौंडी थाना इलाके में एक छात्रा का अपहरण के बाद रेप कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. हालांकि पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें- तड़प-तड़पकर मर गईं पूर्व जिला जज की पत्नी, लेने नहीं आई एंबुलेंस
रेप के बाद हत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग
गुरुवार को इस संबंध में एक ज्ञापन पीड़ित परिवार ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा. पीड़ित परिवार ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि बेटी का अपहरण करने के बाद उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था. आरोप है कि पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर घटना का खुलासा कर वाहवाही लूट ली. घटना में शामिल अन्य कई आरोपियों को पुलिस बचा रही है. पीड़ित परिवार ने मामले में सीबीआइ जांच एवं पकड़े गए आरोपी का नार्को टेस्ट किये जाने की मांग की है.