बहराइच: हुजूरपुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर शनिवार को बेखौफ बदमाशों की दबंगई सामने आई है. जबरदस्ती तेल भराने से मना करने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंपकर्मियों पर पिस्तौल तान दी. ये पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
बता दें कि बहराइच के हुजूरपुर थाना इलाके के सहसलमपुर स्थित भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक कुलदीप सिंह के नरसिंह कमलेश पेट्रोल पंप पर शनिवार देर रात बदमाशों ने जबरदस्ती तेल भराने का प्रयास किया तो वहां मौजूद कर्मियों ने विरोध किया. इस पर बदमाशों ने पिस्तौल निकाल कर फायर करने का भी प्रयास किया. लेकिन, शोर शराबा होने पर आसपास के लोगों के आ जाने से बदमाश भाग खड़े हुए.
यह भी पढ़ें: चेकिंग के दौरान पुलिस पर पथराव, कई वाहनों में तोड़फोड़
भाजपा नेता और पेट्रोल पंप मालिक कुलदीप सिंह ने बताया कि ये बदमाश देर रात 12.30 बजे पंप पर कार से पहुंचे और जबरदस्ती तेल भराने का प्रयास करने लगे. जब वहां मौजूद चौकीदार ने मना किया तो बदमाशों ने पिस्तौल निकालकर दागने का प्रयास किया. इस दौरान अन्य कर्मियों के आ जाने से शोर मचाते हुए भाग गए. मामले में हुजूरपुर थाने के एसएचओ का कहना है कि एफआईआर दर्ज की गई है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.