बहराइच : बहराइच में कोरोना महामारी के विरुद्ध सुनियोजित तरीके से लड़ाई लड़ने के कारण जिले में एक भी कोरोना का पाजिटिव केस सामने नहीं आया है. जिले में 202 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे गए हैं. जिनमें से 163 व्यक्तियों के सैंपल के परिणाम निगेटिव आए हैं. जिले में विदेश यात्रा से लौटे 220 व्यक्तियों का होम क्वॉरंटाइन पूरा हो चुका है.
बहराइच में जिला प्रशासन ने शुरू से ही लॉक डाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया है जिसके बेहतर परिणाम सामने आए हैं. कोरोना का एक भी केस पाजिटिव नहीं निकला है जबकि पड़ोसी जनपद गोंडा, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में कोरोना पाजिटिव के केस सामने आए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कुल 202 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे गए हैं. जिनमें से 163 व्यक्तियों के सैंपल के परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं. जबकि अभी 39 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.
उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस से बचाव एवं सुरक्षा उपायों के तहत 18 अप्रैल 2020 तक विदेश यात्रा से लौटे 220 व्यक्तियों में से 220 व्यक्तियों का 28 दिनों का होम क्वारंटाइन पूरा हो गया है. उन्होंने बताया कि फैसिलिटी क्वॉरंटाइन में 171 व्यक्तियों को रखा गया है. जिनमें से 110 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. अभी 61 व्यक्ति क्वॉरेंटाइन में है.