ETV Bharat / state

बहराइच में एडीओ पंचायत समेत दो के खिलाफ चोरी का केस दर्ज - बहराइच की खबर

बहराइच में एडीओ पंचायत समेत दो के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 8:46 AM IST

बहराइचः कोतवाली देहात क्षेत्र से चोरी का एक मामला सामने आया है. रविवार रात को पिकअप पर सिटी स्कैन ले जाने के मामले में एडीओ पंचायत समेत दो लोगों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

मामला कोतवाली देहात के अस्पताल चौराहा के पास का है. यहां पर प्रशांत कुमार का मकान है. इस मकान में दो लोगों की पार्टनरशिप में डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन हो रहा है. एक पार्टनर इस वक्त जिला जेल में बंद है. कोतवाली देहात के रायपुर राजा निवासी किरण सिंह की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक रविवार रात 11.30 बजे एडीओ पंचायत एमपी सिंह सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे.

उन्होंने मकान खुलवाकर सिटी स्कैन मशीन को क्रेन से उखड़वाया और पिकअप पर लोड करवा दिया और घर चले गए. मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही. किरण सिंह ने एडीओ पंचायत एमपी सिंह को नामजद करते हुए दो लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.

प्रभारी थानाध्यक्ष दिलीप कुमार उपाध्याय ने बताया कि एमपी सिंह और एक अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः IIT कानपुर के हॉस्टल में मिला रिसर्च स्टॉफ मेंबर डॉ. पल्लवी का शव, हत्या या आत्महत्या?

बहराइचः कोतवाली देहात क्षेत्र से चोरी का एक मामला सामने आया है. रविवार रात को पिकअप पर सिटी स्कैन ले जाने के मामले में एडीओ पंचायत समेत दो लोगों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

मामला कोतवाली देहात के अस्पताल चौराहा के पास का है. यहां पर प्रशांत कुमार का मकान है. इस मकान में दो लोगों की पार्टनरशिप में डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन हो रहा है. एक पार्टनर इस वक्त जिला जेल में बंद है. कोतवाली देहात के रायपुर राजा निवासी किरण सिंह की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक रविवार रात 11.30 बजे एडीओ पंचायत एमपी सिंह सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे.

उन्होंने मकान खुलवाकर सिटी स्कैन मशीन को क्रेन से उखड़वाया और पिकअप पर लोड करवा दिया और घर चले गए. मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही. किरण सिंह ने एडीओ पंचायत एमपी सिंह को नामजद करते हुए दो लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.

प्रभारी थानाध्यक्ष दिलीप कुमार उपाध्याय ने बताया कि एमपी सिंह और एक अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः IIT कानपुर के हॉस्टल में मिला रिसर्च स्टॉफ मेंबर डॉ. पल्लवी का शव, हत्या या आत्महत्या?

ये भी पढ़ेंः आईपीएल 2024 : 6 करोड़ 40 लाख में बिके यूपी के शिवम मावी, लखनऊ सुपर जायंट्स ने टीम को बनाया मजबूत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.