ETV Bharat / state

तालाब में डूबकर बालक की मौत, लापता युवक की तलाश जारी

बहराइच जिले के बौंडी थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गई, जबकि एक युवक लापता हो गया. गोताखोरों की टीम लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है.

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 9:50 AM IST

तालाब में डूबकर बालक की मौत.
तालाब में डूबकर बालक की मौत.

बहराइच: बौंडी थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गई, जबकि एक युवक लापता हो गया. गोताखोरों की टीम लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं मृत बालक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

दरअसल, पहली घटना बौंडी थाना क्षेत्र के खैराबाजार गांव की है. यहां गांव निवासी चार वर्षीय फैसल पुत्र इंतियाज घर के पास खेल रहा था. खेलने के दौरान वह घर के पास बह रहे मैला तालाब के पास पहुंच गया. इसी दौरान फैसल का पैर फिसल जाने से वह तालाब में डूब गया. सूचना मिलने पर परिजन तालाब के पास पहुंच गए. मौके पर पहुंचे गोताखोर के सहयोग से फैसल को तालाब से बाहर निकाला गया. परिजन आनन-फानन में उसको लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के हेमनापुर ग्राम पंचायत के लोधनपुरवा गांव की है. गांव निवासी 18 वर्षीय मनोज कुमार भी सोमवार की देर शाम गांव में बने तालाब के किनारे से जा रहा था. अचानक उसका पैर फिसल जाने से वह तालाब में गिर गया और गहरे पानी में लापता हो गया. ग्राम प्रधान शुभम अवस्थी ने घटना की जानकारी पुलिस व तहसील प्रशासन को दी.

इसे भी पढ़ें:- यमुना में डूबी चारों युवतियों के शव बरामद, घर में मचा कोहराम

सूचना मिलते ही सीओ महसी जेपी द्विवेदी व प्रभारी एसओ बौंडी रघुवीर गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. प्रशासन ने पीएसी के गोताखोरों को बुलाकर लापता युवक की तलाश शुरू कराई, लेकिन देर रात तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा. तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि राजस्व कर्मियों को भी मौके पर भेजा गया है.

बहराइच: बौंडी थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गई, जबकि एक युवक लापता हो गया. गोताखोरों की टीम लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं मृत बालक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

दरअसल, पहली घटना बौंडी थाना क्षेत्र के खैराबाजार गांव की है. यहां गांव निवासी चार वर्षीय फैसल पुत्र इंतियाज घर के पास खेल रहा था. खेलने के दौरान वह घर के पास बह रहे मैला तालाब के पास पहुंच गया. इसी दौरान फैसल का पैर फिसल जाने से वह तालाब में डूब गया. सूचना मिलने पर परिजन तालाब के पास पहुंच गए. मौके पर पहुंचे गोताखोर के सहयोग से फैसल को तालाब से बाहर निकाला गया. परिजन आनन-फानन में उसको लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के हेमनापुर ग्राम पंचायत के लोधनपुरवा गांव की है. गांव निवासी 18 वर्षीय मनोज कुमार भी सोमवार की देर शाम गांव में बने तालाब के किनारे से जा रहा था. अचानक उसका पैर फिसल जाने से वह तालाब में गिर गया और गहरे पानी में लापता हो गया. ग्राम प्रधान शुभम अवस्थी ने घटना की जानकारी पुलिस व तहसील प्रशासन को दी.

इसे भी पढ़ें:- यमुना में डूबी चारों युवतियों के शव बरामद, घर में मचा कोहराम

सूचना मिलते ही सीओ महसी जेपी द्विवेदी व प्रभारी एसओ बौंडी रघुवीर गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. प्रशासन ने पीएसी के गोताखोरों को बुलाकर लापता युवक की तलाश शुरू कराई, लेकिन देर रात तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा. तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि राजस्व कर्मियों को भी मौके पर भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.