बहराइच: फखरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलूकपुर लखनऊ-बहराइच हाईवे के पास बोलेरो और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. लखनऊ की तरफ से आ रही कार और बहराइच की तरफ से आ रही बोलेरो में अचानक आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इससे बोलोरो पलट गई और उसमें सवार 6 लोग घायल हो गए.
दुर्घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे एसओ श्यामदेव चौधरी ने बताया कि जनपद रायबरेली कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटा घोसियाना निवासी रहीसुन पत्नी इमामुद्दीन व रायबरेली के सोनिया नगर निवासी शाहिदा पत्नी मोहम्मद हाशिम, कानपुर जनपद के थाना कलियनपुर के शारदा नगर निवासी हकीमुन पत्नी इसमाइल, रेशमा पुत्री इसमाइल व सहकार नगर निवासी फैमिदा बानौ पत्नी मोहम्मद आनीस, बोलोरो चालक रायबरेली निवासी इसरार को चोट लगी है. सभी को सीएचसी फखरपुर में भर्ती कराया गया है. रहीसुन के पैर में गंभीर चोट लगने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अन्य सभी लोगों को फखरपुर सीएचसी में ही रखा गया है. एसओ ने बताया कि कार में महसी तहसील के बेडनापुर निवासी कृष्णकुमार मिश्र सवार थे, जिनको मामूली चोट आई है.