बहराइच: मोतीपुर इलाके के रायबोझा गांव में दो पक्षों में बकरी चराने के कारण संघर्ष हो गया. जिसमें 21 लोग घायल हो गए, दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 31 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को रायबोझा निवासी विनोद वर्मा के खेत में गांव निवासी इसरार की बकरी चर रही थी. बकरी चराने का विनोद में मौके पर जाकर विरोध किया. इसपर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. इस दौरान इसरार ने सहयोगियों को मौके पर बुला लिया. इसरार के सहयोगी धारदार हथियार और लाठी-डंडों सो लैस होकर पहुंचे.
यह भी पढ़ें:जमीन के विवाद में बुजुर्ग की मौत, पुलिस ने परिजनों को थाने से भगाया
मौके पर मौजूद विनोद और उसके परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले ही इसरार पक्ष ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया. चीख-पुकार सुनकर बीच-बचाव के लिए पहुंचे अन्य लोगों को भी मारापीटा गया. इस घटना में 21 लोग घायल हुए है जिनमे से दो की हालत गंभीर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मौके से 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है. एसओ के अनुसार विनोद वर्मा की तहरीर पर 31 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास जानमाल की धमकी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी केशव प्रसाद चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौके का जायजा लिया और शांति बनाए रखने की अपील की है.
यह भी पढ़ें:पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष, 4 महिलाओं समेत 7 घायल