बहराइच: वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए जहां सीएम योगी ने जनता के लिए खजाना खोल दिया है. वहीं, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन भी लोगों की मदद के लिए सरकार के प्रयासों को बल देने के लिए साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
इसी क्रम में जिले के पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने जहां अपना 2 माह का वेतन सीएम राहत कोष में दिया है. वहीं, विकास निधि से एक करोड़ रुपये देकर मानवता के प्रति समर्पण की मिसाल पेश की है. साथ ही आमजन से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.
भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी तरह से समर्पित है. बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जहां पूरा विश्व दहला हुआ है. वहीं, भारत में केंद्र और प्रदेश सरकार आमजन के सहयोग से कोरोना जैसी महामारी को हराने में जुटी हुई है.
कोरोना को हराने के लिए जहां सरकार ने खजाने खोल दिए हैं. आमजन को लॉकडाउन में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए उनके दरवाजे पर सरकारी अमला मदद मुहैया कराने में जुटा है. ऐसे में सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आ रहे हैं.