बहराइच: नगर कोतवाली पुलिस ने बैट्री चोरी कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पकड़े गए चार आरोपी बैट्री चोरी कर डंप करते थे और फिर अच्छे दाम पर बेच लेते थे. इनके पास से 27 चोरी की नई बैट्री, चरस, तमंचा, कारतूस, कार और अन्य सामान बरामद किया गया है.
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा
नगर कोतवाल निखिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर मुखबिरों का जाल बिछाया गया था. इस दौरान सूचना मिली कि एटीएम और अन्य स्थानों से बैट्री चोरी कर बेचने वाले गिरोह के चार लोग एक ही स्थान पर बैठे हुए हैं और घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर इन लोगों को पकड़ लिया. इनकी निशानदेही पर 27 बैट्री, एक तमंचा, कारतूस, 1.4 किलोग्राम चरस और घटना में प्रयुक्त होने वाली कार बरामद हुई.
पढ़ें: नाबालिग से शादी करने वाले को कोर्ट ने माना दुष्कर्मी, सुनाई दस साल की सजा
पकड़े गए आरोपियों में लखनऊ के मोहनलालगंज निवासी अभिषेक द्विवेदी, सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के बासुरा निवासी विकास वाल्मीकि, देवा थाना क्षेत्र के वारिस पाक मजार निवासी सिराज और मोहम्मद नियाज शामिल हैं. कोतवाल निखिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले वे कार से इलाके की रेकी करते थे और इसके बाद घटना को अंजाम देते थे.