ETV Bharat / state

बहराइच: कोरोना संकट के बीच जिला पंचायत ने बढ़ाया मदद का हाथ

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के जिला पंचायत सदस्यों के साथ विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना संकट के बीच लोगों की मदद के लिए 51 लाख रुपये की सहायता दी है. वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों और कर्मचारियों ने भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है.

author img

By

Published : Apr 10, 2020, 11:09 PM IST

etv bharat
कार्यालय जिला पंचायत कार्यालय

बहराइच: वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा देश एक साथ खड़ा नजर आ रहा है. कोरोना संक्रमण को लेकर लॉक डाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में हर संगठन सहयोग कर रहा है. जिला पंचायत द्वारा जहां मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपए का सहयोग प्रदान किया गया है. वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और शिक्षकों ने अपना एक दिन का वेतन ( दो लाख 7 हजार रुपये ) मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दान किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से जनपद वासियों के लिए सेनिटाइजर, दवाई और भोजन आदि की व्यवस्था के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष और अऩ्य सदस्यों समेत विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने निजी आय के श्रोतों से एकत्रित 51 लाख रुपए को उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड जमा कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. जिसके बाद प्रमुख सचिव पंचायती राज विभाग की ओर से इस प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद इस इस रकम को कोविड केयर फंड में जमा कर दिया गया.

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप गुप्ता ने बताया कि उक्त धनराशि उत्तर प्रदेश के कोविड केयर फंड के बैंक खाते में जमा करा दी गई है.


इसी तरह बहराइच यूपी एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिवलाल तथा राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र त्रिपाठी की पहल पर दोनों संगठनों के समस्त पदाधिकारियों शासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत समस्त लिपिक संवर्ग, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों, अधिकारियों एवं शिक्षकों ने अपना एक 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दान किया है.

यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफीसर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शिवलाल ने कहा कि देश को कोरोना से बचाने के लिए आगे जो भी प्रयास संभव होगा किया जाएगा.

बहराइच: वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा देश एक साथ खड़ा नजर आ रहा है. कोरोना संक्रमण को लेकर लॉक डाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में हर संगठन सहयोग कर रहा है. जिला पंचायत द्वारा जहां मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपए का सहयोग प्रदान किया गया है. वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और शिक्षकों ने अपना एक दिन का वेतन ( दो लाख 7 हजार रुपये ) मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दान किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से जनपद वासियों के लिए सेनिटाइजर, दवाई और भोजन आदि की व्यवस्था के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष और अऩ्य सदस्यों समेत विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने निजी आय के श्रोतों से एकत्रित 51 लाख रुपए को उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड जमा कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. जिसके बाद प्रमुख सचिव पंचायती राज विभाग की ओर से इस प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद इस इस रकम को कोविड केयर फंड में जमा कर दिया गया.

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप गुप्ता ने बताया कि उक्त धनराशि उत्तर प्रदेश के कोविड केयर फंड के बैंक खाते में जमा करा दी गई है.


इसी तरह बहराइच यूपी एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिवलाल तथा राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र त्रिपाठी की पहल पर दोनों संगठनों के समस्त पदाधिकारियों शासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत समस्त लिपिक संवर्ग, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों, अधिकारियों एवं शिक्षकों ने अपना एक 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दान किया है.

यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफीसर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शिवलाल ने कहा कि देश को कोरोना से बचाने के लिए आगे जो भी प्रयास संभव होगा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.