ETV Bharat / state

4 हत्याओं का मामला: महिला और तीन बच्चों का इसलिए हुआ था मर्डर, मुंबई से पकड़े गए हत्यारोपी

बहराइच में 11 और 12 सितंबर को मिले चारो शवों की शिनाख्त मुंब्रादेवी आर्केड दिवा ईस्ट थाना मुंब्रा जिला ठाणे (महाराष्ट्र) के रूप में हुई थी. इनकी हत्या फखरपुर (बहराइच) के ततेहरा निवासी तीन लोगों ने प्रॉपर्टी के लालच में थी. तीनों को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया.

बहराइच हत्याकांड का खुलासा
बहराइच हत्याकांड का खुलासा
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 10:36 PM IST

बहराइच: जनपद में 11 सितंबर को किशोर-किशोरी की गला काटकर शव फेके गए थे. उसके दूसरे दिन ही एक महिला और 4 वर्षीय बच्चे के सिर कटे शव बरामद हुए थे. इस घटना से जिले में सनसनी फैल गई थी. चारो शवों की शिनाख्त मुंब्रादेवी आर्केड दिवा ईस्ट थाना मुंब्रा जिला ठाणे (महाराष्ट्र) के रूप में हुई थी. बहरहाल, पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी शनिवार को सुलझा ली है. डीआईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने बताया मुंबई निवासी महिला और तीन बच्चों की प्रापर्टी के लिए गला काटकर हत्या की गई थी, जिसका पुलिस ने राजफाश किया है. वारदात के संबंध में फखरपुर के ततेहरा निवासी तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने आला कत्ल बरामद कर लिया है.

बहराइच हत्याकांड का खुलासा

दरअसल, 11 सितंबर को फखरपुर के गजाधरपुर ग्राम पंचायत स्थित बसंतापुर संपर्क मार्ग के पास गन्ने के खेत में आठ वर्षीय बालक और 10 वर्षीय बालिका की गला रेतकर शव फेंक दिए गए थे. घटना के 24 घंटे नहीं बीते थे कि 12 सितंबर को फिर लखनऊ-बहराइच हाईवे से 100 मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत माधवपुर के पास चार वर्षीय बालिका और 35 वर्षीय महिला के सिर कटे शव मिले. डीआइजी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन कर पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्होंने बताया कि मृतक महिला और तीनों बच्चे मुंबई के रहने वाले थे. फखरपुर के ततेहरा निवासी सलमान, दानिश और ननकू ने झांसा देकर महिला को प्रापर्टी का लालच देकर उसे नौ सितंबर को मुंबई से पुष्पक एक्सप्रेस के जरिए लखनऊ लेकर आए थे. सभी एक रात होटल में रुके. दूसरे दिन उन्हें सुनियोजित तरीके से फखरपुर इलाके में लेकर आए और एक-एक कर चारों को मौत के घाट उतार कर शवों को फेंक दिया. जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित वापस मुंबई चले गए. इनमें से एक पुरुष के महिला के साथ प्रेम संबध होना भी बताया जा रहे है.

इसे भी पढ़ें-देवर ने कहा- 'हे भौजी...' भतीजे ने की चाकू से गोदकर हत्या

डीआइजी ने बताया कि, घटनास्थल पर मिले एक पर्चे और सर्विलांस के सहयोग से पुलिस टीमों को मुंबई भेजकर तीनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. मृतकों में 35 वर्षीय मैरी काशी कत्रायन, 11 वर्षीय राजाती, सात वर्षीय जोसेफ और चार वर्षीय सौंदर्या थी. सभी मुंब्रादेवी आर्केड दिवा ईस्ट थाना मुंब्रा जिला थाना महाराष्ट्र के के रहने वाले थे.

बहराइच: जनपद में 11 सितंबर को किशोर-किशोरी की गला काटकर शव फेके गए थे. उसके दूसरे दिन ही एक महिला और 4 वर्षीय बच्चे के सिर कटे शव बरामद हुए थे. इस घटना से जिले में सनसनी फैल गई थी. चारो शवों की शिनाख्त मुंब्रादेवी आर्केड दिवा ईस्ट थाना मुंब्रा जिला ठाणे (महाराष्ट्र) के रूप में हुई थी. बहरहाल, पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी शनिवार को सुलझा ली है. डीआईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने बताया मुंबई निवासी महिला और तीन बच्चों की प्रापर्टी के लिए गला काटकर हत्या की गई थी, जिसका पुलिस ने राजफाश किया है. वारदात के संबंध में फखरपुर के ततेहरा निवासी तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने आला कत्ल बरामद कर लिया है.

बहराइच हत्याकांड का खुलासा

दरअसल, 11 सितंबर को फखरपुर के गजाधरपुर ग्राम पंचायत स्थित बसंतापुर संपर्क मार्ग के पास गन्ने के खेत में आठ वर्षीय बालक और 10 वर्षीय बालिका की गला रेतकर शव फेंक दिए गए थे. घटना के 24 घंटे नहीं बीते थे कि 12 सितंबर को फिर लखनऊ-बहराइच हाईवे से 100 मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत माधवपुर के पास चार वर्षीय बालिका और 35 वर्षीय महिला के सिर कटे शव मिले. डीआइजी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन कर पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्होंने बताया कि मृतक महिला और तीनों बच्चे मुंबई के रहने वाले थे. फखरपुर के ततेहरा निवासी सलमान, दानिश और ननकू ने झांसा देकर महिला को प्रापर्टी का लालच देकर उसे नौ सितंबर को मुंबई से पुष्पक एक्सप्रेस के जरिए लखनऊ लेकर आए थे. सभी एक रात होटल में रुके. दूसरे दिन उन्हें सुनियोजित तरीके से फखरपुर इलाके में लेकर आए और एक-एक कर चारों को मौत के घाट उतार कर शवों को फेंक दिया. जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित वापस मुंबई चले गए. इनमें से एक पुरुष के महिला के साथ प्रेम संबध होना भी बताया जा रहे है.

इसे भी पढ़ें-देवर ने कहा- 'हे भौजी...' भतीजे ने की चाकू से गोदकर हत्या

डीआइजी ने बताया कि, घटनास्थल पर मिले एक पर्चे और सर्विलांस के सहयोग से पुलिस टीमों को मुंबई भेजकर तीनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. मृतकों में 35 वर्षीय मैरी काशी कत्रायन, 11 वर्षीय राजाती, सात वर्षीय जोसेफ और चार वर्षीय सौंदर्या थी. सभी मुंब्रादेवी आर्केड दिवा ईस्ट थाना मुंब्रा जिला थाना महाराष्ट्र के के रहने वाले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.