ETV Bharat / state

CAA के विरोध में कई जिलों में प्रदर्शन, बहराइच में प्रशासन अलर्ट मोड पर - bahraich police

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लखनऊ सहित कई जिलों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसे लेकर बहराइच प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. गुरुवार को डीएम और एसपी ने पैदल मार्च निकालकर लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.

ETV BHARAT
नागरिक संशोधन एक्ट के खिलाफ कई जिलों में प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 12:50 PM IST

बहराइच: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश-प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. गुरुवार को डीएम और एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने पैदल मार्च निकाला और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. डीएम शंभू कुमार ने बताया कि कुछ व्यक्तियों और संगठनों द्वारा अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक स्वार्थ के लिए कानून को लेकर दुष्प्रचार और अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिससे हमे सतर्क रहना होगा. वहीं एसपी ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू की गई है, जिसके तहत किसी भी प्रकार का प्रदर्शन करना प्रतिबंधित है.

नागरिक संशोधन एक्ट के खिलाफ कई जिलों में प्रदर्शन.
  • नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश सहित प्रदेश में माहौल गर्म है.
  • कानून के विरोध में प्रदर्शनकारी हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • बहराइच डीएम और एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल मार्च निकाला.
  • बहराइच प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू की है.
  • एसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें-बहराइच: आरोपी की धमकी से परेशान दुष्कर्म पीड़िता ने कोर्ट के बाहर खाया जहर

अफवाह फैलाने वाले और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाली कोई भी पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कानून के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी. जनपद हम सभी का है और मुझे आशा है कि जिस तरह से पिछले एक साल में आपके सहयोग से बहराइच में कानून व्यवस्था और सौहार्द की अद्भुत मिसाल कायम की गई है. उसी तरह से आने वाले दिनों में भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में आप सभी लोगों का सहयोग मिलेगा.
- डॉ.गौरव ग्रोवर, एसपी

बहराइच: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश-प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. गुरुवार को डीएम और एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने पैदल मार्च निकाला और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. डीएम शंभू कुमार ने बताया कि कुछ व्यक्तियों और संगठनों द्वारा अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक स्वार्थ के लिए कानून को लेकर दुष्प्रचार और अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिससे हमे सतर्क रहना होगा. वहीं एसपी ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू की गई है, जिसके तहत किसी भी प्रकार का प्रदर्शन करना प्रतिबंधित है.

नागरिक संशोधन एक्ट के खिलाफ कई जिलों में प्रदर्शन.
  • नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश सहित प्रदेश में माहौल गर्म है.
  • कानून के विरोध में प्रदर्शनकारी हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • बहराइच डीएम और एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल मार्च निकाला.
  • बहराइच प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू की है.
  • एसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें-बहराइच: आरोपी की धमकी से परेशान दुष्कर्म पीड़िता ने कोर्ट के बाहर खाया जहर

अफवाह फैलाने वाले और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाली कोई भी पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कानून के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी. जनपद हम सभी का है और मुझे आशा है कि जिस तरह से पिछले एक साल में आपके सहयोग से बहराइच में कानून व्यवस्था और सौहार्द की अद्भुत मिसाल कायम की गई है. उसी तरह से आने वाले दिनों में भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में आप सभी लोगों का सहयोग मिलेगा.
- डॉ.गौरव ग्रोवर, एसपी

Intro:एंकर- बहराइच-केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नागरिक संशोधन एक्ट के खिलाफ राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में प्रदर्शन के दौरान हिंसा और पत्थरबाजी को लेकर बहराइच में जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर लोगों से अफवाहों से सावधान रहने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की जा रही है। उन्होंने लोगों को अवगत कराया कि जिले में धारा 144 लागू है जिसके तहत किसी तरह के प्रदर्शन धरना प्रतिबंधित है। उन्होंने लोगों से किसी तरह के धरना प्रदर्शन में शामिल ना होने की अपील की है।Body:वीओ- 1- बहराइच में जिला प्रशासन द्वारा नागरिक संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन बिना अनुमति के करने पर रोक लगा दी है। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। आम लोगों से कानून व्यवस्था बनाये रखने और उनके दिलों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर द्वारा भारी सुरक्षा बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला गया। और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और शरारती तत्वों के मंसूबों से सावधान रहने की अपील की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने रूट मार्च के दौरान लोगों से कहा की नागरिकता संशोधन अधिनियम भारत की संसद द्वारा पारित किया गया कानून है। परंतु विगत कुछ दिनों से इस संबंध में कुछ व्यक्तियों और संगठनों द्वारा अपने व्यक्तिगत एवं राजनीतिक स्वार्थ के लिए अधिनियम को लेकर भ्रामक जानकारियां भ्रांतियां दुष्प्रचार व अफवाहें फैलाकर तनाव का माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद बहराइच प्रशासन पूरी जिम्मेदारी आप सभी को आश्वस्त करना चाहता है की इस अधिनियम के लागू होने से भारत के किसी भी नागरिक की नागरिकता पर कोई भी आंच नहीं आने वाली है। हम सभी लोग इसी भारत देश के नागरिक हैं और हमेशा रहेंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी को अवगत कराना है कि जनपद बहराइच में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके तहत किसी भी प्रकार का प्रदर्शन जुलूस व धरना आदि को प्रबंधित किया गया है। आप सभी से विशेषकर नौजवानों से यह अपील की जाती है कि आने वाले दिनों में आप ऐसे किसी के भी आयोजन में सम्मिलित ना हो और ना ही अपने परिवारजनों वह आस-पास के लोगों को इसमें सम्मिलित होने दें। उन्होंने कहा कि नियम और कानून का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। जनपद बहराइच का प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर सतर्क नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वाले व सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाली कोई भी पोस्ट डालने वालों व नियम तोड़ने के लिए उकसाने वालों पर कानून के प्रावधानों के तहत विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह बहराइच जनपद हम सभी का अपना जनपद है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण आशा और विश्वास है कि जिस तरह विगत एक वर्ष में आपके सहयोग से बहराइच में कानून व्यवस्था और सौहार्द की अद्भुत मिसाल कायम की गई है। उसी तरह से आने वाले दिनों में भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में आप सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
बाइट- 1- डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक बहराइचConclusion: सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.