ETV Bharat / state

चोरी के आरोप में किशोर को दी तालिबानी सजा, अस्पताल में भर्ती - बहराइच न्यूज

बहराइच जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र में मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर एक किशोर को तालिबानी सजा दी गई. पिटाई से हालत गंभीर होने पर उसे सीएचसी नानपारा में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक देखकर उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अस्पताल में भर्ती किशोर
अस्पताल में भर्ती किशोर
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 10:58 PM IST

बहराइच: कोतवाली नानपारा क्षेत्र में मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर एक किशोर को तालिबानी सजा दी गई. किशोर के साथ हुई क्रूरता के निशान उसके पूरे शरीर पर बने हुए हैं. किशोर के शरीर पर बने पिटाई के निशान को देखकर हर किसी का दिल पसीज गया.

ये है मामला-

पीड़ित 12 वर्षीय शेरखान पुत्र लहराओ खां केशवापुर का रहने वाला है. वो नानपारा बाईपास रोड पर स्थित इशहाक की बाइक रिपेयरिंग की दुकान पर काम करता है. पीड़ित के अनुसार रविवार को मिस्त्री ने उसे अपना मोबाइल अलमारी पर रखने के लिए दिया था. किशोर मोबाइल अलमारी पर रखकर अपने कार्य में व्यस्त हो गया. इसी दौरान किसी ने मोबाइल वहां से गायब कर दिया.

किशोर का आरोप है कि उस पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर मिस्त्री ने उसे कमरे में ले जाकर खंभे से बांध दिया, उसके बाद बिजली की केबल से उसको पीटा. वह चीखता चिल्लाता रहा, लेकिन उसकी पिटाई होती रही. पिटाई से जब वह बेहोश हो गया तो उस पर पानी डालकर उसे होश में लाने के बाद फिर पीटा गया. बुरी तरह घायल किशोर की हालत गंभीर होने पर आनन-फानन में उसे सीएचसी नानपारा में भर्ती कराया गया. लेकिन चिकित्सकों ने किशोर की हालत चिंताजनक देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जानकारी पाकर किशोर के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

किशोर के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कोतवाल नानपारा हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

बहराइच: कोतवाली नानपारा क्षेत्र में मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर एक किशोर को तालिबानी सजा दी गई. किशोर के साथ हुई क्रूरता के निशान उसके पूरे शरीर पर बने हुए हैं. किशोर के शरीर पर बने पिटाई के निशान को देखकर हर किसी का दिल पसीज गया.

ये है मामला-

पीड़ित 12 वर्षीय शेरखान पुत्र लहराओ खां केशवापुर का रहने वाला है. वो नानपारा बाईपास रोड पर स्थित इशहाक की बाइक रिपेयरिंग की दुकान पर काम करता है. पीड़ित के अनुसार रविवार को मिस्त्री ने उसे अपना मोबाइल अलमारी पर रखने के लिए दिया था. किशोर मोबाइल अलमारी पर रखकर अपने कार्य में व्यस्त हो गया. इसी दौरान किसी ने मोबाइल वहां से गायब कर दिया.

किशोर का आरोप है कि उस पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर मिस्त्री ने उसे कमरे में ले जाकर खंभे से बांध दिया, उसके बाद बिजली की केबल से उसको पीटा. वह चीखता चिल्लाता रहा, लेकिन उसकी पिटाई होती रही. पिटाई से जब वह बेहोश हो गया तो उस पर पानी डालकर उसे होश में लाने के बाद फिर पीटा गया. बुरी तरह घायल किशोर की हालत गंभीर होने पर आनन-फानन में उसे सीएचसी नानपारा में भर्ती कराया गया. लेकिन चिकित्सकों ने किशोर की हालत चिंताजनक देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जानकारी पाकर किशोर के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

किशोर के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कोतवाल नानपारा हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.