बाराबंकी: भारत सरकार और एनसीईआरटी (NCERT) के राष्ट्रीय कला उत्सव (National Art Festival-2021) में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गयीं बाराबंकी की आयुषी श्रीवास्तव ने शनिवार को अपनी प्रस्तुति दी. आयुषी ने ढोलक बजाकर प्रस्तुति दी. इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में आयुषी की साथी छात्रा ने हार्मोनियम बजाकर उसको संगत दी.
स्कूली छात्र-छात्राएं कला की ओर आकर्षित हों. इस उद्देश्य से भारत सरकार और एनसीईआरटी की ओर से कला उत्सव प्रतियोगिता कराती है. ये प्रतियोगिता तीन चरणों में होती है. पहले जिले स्तर पर चयन होता है. उसके बाद राज्य स्तर पर प्रतियोगिता होती है. इसमें चुने जाने के बाद प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रस्तुति से लोगों का मुकाबला करना होता है.
ये भी पढ़ें- वाराणसी में बीजेपी ने की वर्चुअली प्रचार की तैयारी...ये दिए निर्देश
17 दिसम्बर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बाराबंकी जिले के दो बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर चुने गए थे. एक छात्र खेल विधा में और दूसरी छात्रा वादन में चुनी गयी थी. राजकीय बालिका इंटर कालेज बाराबंकी में कक्षा 11 की छात्रा आयुषी श्रीवास्तव को ढोलक वादन में राष्ट्रीय स्तर के लिए चुना गया. शनिवार को बाराबंकी की आयुषी श्रीवास्तव ने ऑनलाइन प्रस्तुति दी. आयुषी के साथ हारमोनियम से छात्रा रुशी तिवारी ने संगत दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप