ETV Bharat / state

बहराइच: गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर जिला प्रशासन सख्त - bahraich khabar

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. समय से भुगतान नहीं होने पर डीएम ने चिलवरिया चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक को पुलिस कस्टडी में देने के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
गन्ना भुगतान को लेकर प्रशासन सख्त.
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 8:37 AM IST

बहराइच: जिले में गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. गन्ना किसानों का भुगतान समय से न किए जाने पर नाराज डीएम ने चिलवरिया चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक को पुलिस कस्टडी में देने के निर्देश दिए है. जिला गन्ना अधिकारी ने बताया चिलवरिया चीनी मिल पर गन्ना किसानों का करीब 125 करोड़ रुपया बकाया है.

गन्ना भुगतान को लेकर प्रशासन सख्त.

जिलाधिकारी ने बुलाई थी बैठक
मामले को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक बुलाई थी. जिसमें मिल प्रतिनिधि ने भुगतान शेड्यूल नहीं दिया, चीनी मिलों की बैठक में जिलाधिकारी ने गन्ना किसानों के भुगतान देरी के मामले पर चिलवरिया चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना अधिकारी को हिरासत में लेने के निर्देश दिए. डीएम के कहने पर उन्हें पुलिस हिरासत में लेने के निर्देश दिए गए. कार्रवाई होते देख बाद में मिल प्रबंधन ने भुगतान का शेड्यूल दिए जाने को कहा, उसके बाद उन्हें छोड़ा गया.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर दर्ज कराई गई थी प्राथमिकी
इस संबंध में नवंबर 2019 में मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. शुक्रवार को जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक में चिलवरिया चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक ने भुगतान का शेड्यूल प्रस्तुत नहीं किया. इससे नाराज जिलाधिकारी ने उन्हें पुलिस हिरासत में देने के निर्देश दिए. बाद में मिल प्रबंधन द्वारा जून 20 तक सभी भुगतान किए जाने के का शेड्यूल दिया तब उनको छोड़ा गया.

किसानों का भुगतान समय से नहीं हुआ तो मिल मालिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. चिलवरिया चीनी मिल पर गत वर्ष का करीब 70 करोड़ और इस वर्ष का करीब 125 करोड़ बकाया है.
एस.के मौर्या, जिला गन्ना अधिकारी

बहराइच: जिले में गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. गन्ना किसानों का भुगतान समय से न किए जाने पर नाराज डीएम ने चिलवरिया चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक को पुलिस कस्टडी में देने के निर्देश दिए है. जिला गन्ना अधिकारी ने बताया चिलवरिया चीनी मिल पर गन्ना किसानों का करीब 125 करोड़ रुपया बकाया है.

गन्ना भुगतान को लेकर प्रशासन सख्त.

जिलाधिकारी ने बुलाई थी बैठक
मामले को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक बुलाई थी. जिसमें मिल प्रतिनिधि ने भुगतान शेड्यूल नहीं दिया, चीनी मिलों की बैठक में जिलाधिकारी ने गन्ना किसानों के भुगतान देरी के मामले पर चिलवरिया चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना अधिकारी को हिरासत में लेने के निर्देश दिए. डीएम के कहने पर उन्हें पुलिस हिरासत में लेने के निर्देश दिए गए. कार्रवाई होते देख बाद में मिल प्रबंधन ने भुगतान का शेड्यूल दिए जाने को कहा, उसके बाद उन्हें छोड़ा गया.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर दर्ज कराई गई थी प्राथमिकी
इस संबंध में नवंबर 2019 में मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. शुक्रवार को जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक में चिलवरिया चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक ने भुगतान का शेड्यूल प्रस्तुत नहीं किया. इससे नाराज जिलाधिकारी ने उन्हें पुलिस हिरासत में देने के निर्देश दिए. बाद में मिल प्रबंधन द्वारा जून 20 तक सभी भुगतान किए जाने के का शेड्यूल दिया तब उनको छोड़ा गया.

किसानों का भुगतान समय से नहीं हुआ तो मिल मालिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. चिलवरिया चीनी मिल पर गत वर्ष का करीब 70 करोड़ और इस वर्ष का करीब 125 करोड़ बकाया है.
एस.के मौर्या, जिला गन्ना अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.