बहराइच : जनपद बहराइच के बौंडी इलाके में एक नाबालिक लड़की को अगवाकर दरिंदों ने उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है.
मौके पर पहुंचे डीआईजी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही वाद दर्ज कर लिया गया. साथ ही घटना का पटाक्षेप करने के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है.
उधर, लगातार घट रहीं इन आपराधिक घटनाओं को देखकर लगता है कि बहराइच में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. पुलिस प्रशासन और कानून का डर उनके दिल से निकल चुका है.
इसे भी पढ़ें : बहराइच पहुंचे सीएम योगी, 269 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
वाद दर्ज, आरोपियों की धरपकड़ शुरू
बताया जाता है कि रेहुआ खास गांव की नाबालिक लड़की दुकान से अपने घर वापस जा रही थी. तभी रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया. उसके बाद उस लड़की का शव सुनसान इलाके से बरामद किया गया है. लड़की के बदन पर तमाम तरह के चोट के निशान भी पाए गए हैं.
इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. पुलिस ने लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही वाद दर्ज कर लिया गया है. शक के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ भी की जा रही है.
पीड़ित परिवार को ढांढस बधाने पहुंचे महसी विधायक
बहराइच : बौंडी थाना क्षेत्र के राजा रेहुआ में छात्रा के अपहरण व हत्या के मामले की सूचना पाकर महसी विधायक सुरेश्वर सिंह पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. पीड़ित पिता संतोष सिंह व परिजन को ढांढस बंधाया. हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. एएसपी अशोक कुमार सीओ कमलेश सिंह को हत्यारोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
विधायक ने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है. ऐसे मामलों में शामिल आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. इस मौके पर सर्वजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, सूरज जायसवाल, संतराम पांडेय, एसडीएम एसएन त्रिपाठी, एसओ हरदी आरपी यादव, एसओ रामगांव अभय सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
डीआईजी ने घटनास्थल पर पहुंच की जांच
12 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म किया गया. घटना को छिपाने के लिए बालिका की नृशंस हत्या कर शव को नाले में फेक दिया गया. घटना की जानकारी पाकर देवीपाटन मंडल के डीआईजी डाॅ. राकेश सिंह गोंडा से बहराइच पहुंचे और एसपी सुजाता सिंह व एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना का पटाक्षेप करने के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन करने की बात कही.