बहराइच: कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिला कारागार में निरुद्ध 54 बंदियों को सोमवार शाम को जेल से रिहा किया गया. वहीं 45 कैदियों को रविवार को जेल से रिहा किया गया था. ये बंदी आठ सप्ताह के लिए जेल से रिहा किए गए हैं. दरअसल, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंदियों की संख्या घटाने का निर्देश दिया था.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शासन ने सात साल से कम सजा के विचाराधीन बंदियों को पैरोल पर रिहा करने की कवायद शुरू की है. इसके लिए जिला कारागार से 182 कैदियों को चिन्हित किया गया है.
जेल अधीक्षक अवनेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि जेल से रिहा किए गए सभी बंदियों को वाहनों से उनके घर भेजा गया है. ये सभी आठ सप्ताह की अंतरिम जमानत पर रिहा किये गए हैं. बंदियों को छोड़ने की प्रक्रिया 14 अप्रैल तक जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- बहराइच: अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस, बीमार बेटे को ठेले पर घर ले गया मजबूर पिता
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब तक 99 कैदियों को आठ सप्ताह के लिए छोड़ा गया है, जिससे कैदियों के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके.
-ए. एन त्रिपाठी, जेल अधीक्षक