ETV Bharat / state

बहराइच: घाघरा में जारी है बाढ़ का कहर, 8 की डूबकर मौत - घाघरा में डूबने से 8 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से अलग-अलग जगहों पर 8 लोगों की मौत हो गई. बाढ़ के कारण प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बाढ़ से बचाव और राहत कार्य में जुटे प्रशासन ने प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचानी शुरू कर दी है.

घाघरा में डूबने से 8 लोगों की मौत
घाघरा में डूबने से 8 लोगों की मौत
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 3:14 PM IST

बहराइच: जिले में घाघरा से बाढ़ का कहर जारी है. इसके चलते जहां सैकड़ों गांव प्रभावित हैं, वहीं बाढ़ के पानी में डूबने से 8 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि बीते चौबीस घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर आठ लोगों की डूबने से मौत हो गई है. कई घरों और सरकारी भवनों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ के कारण प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन अस्त व्यस्त है. बचाव और राहत कार्य के लिए प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिए हैं. प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित लोगों में राहत पहुंचानी शुरू कर दी है और एनडीआरएफ की टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया है.

घाघरा में डूबने से 8 लोगों की मौत
घाघरा में डूबने से 8 लोगों की मौत

8 लोगों की डूबने से मौत
गिरजापुरी, शारदा, गोपिया बैराजों से पानी छोड़े जाने के कारण जिले में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. घाघरा का जलस्तर बढ़ने के कारण महसी, कैसरगंज और मिहीपुरवा तहसील क्षेत्रों के करीब 200 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. बैराजों से करीब साढ़े तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण घाघरा ने तटवर्ती गांवों में तबाही मचा दी है. अलग-अलग स्थानों में 8 लोगों की बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो चुकी है. दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. सैकड़ों बीघा जमीन बाढ़ के पानी में डूब चुकी है. प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है.

एसडीएम महसी एसएन त्रिपाठी ने बताया कि बौण्डी थाना क्षेत्र के बौण्डी गांव के मजरा शुकुलपुरवा में बाढ़ के पानी में मवेशियों को पानी पिला रहे परमेश (16) पुत्र गिरधारी का पैर फिसल गया. उफनाई घाघरा में डूबकर किशोर की मौत हो गई. गोलागंज निवासी सुभाष पुत्र मेहींलाल, जिलेदार पुत्र वासुदेव की घाघरा मे बाढ़ के पानी मे डूबकर मौत हो गई. उन्होंने बताया कि समदा निवासी मुंशी अली पुत्र शब्बीर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. तेज बहाव के कारण उनका पता नहीं चल सका है. उन्होंने बताया कि शुक्लनपुरवा में एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई है.

घाघरा में डूबने से 8 लोगों की मौत
घाघरा में डूबने से 8 लोगों की मौत

सीओ कैसरगंज अरुण चंद ने बताया कि जरवल थाना क्षेत्र के ग्राम तपेसिपाह के मजरा सोहनसिंहपुरवा में सोनी (12) पुत्री नान्हे का एल्ग्रिन तटबंध पर पैर फिसलने से उफनाई घाघरा में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके अलावा कैसरगंज क्षेत्र के बहरैचनपुरवा में संतोष (14) उर्फ बबलू पुत्र ननकू का अचानक पैर फिसल गया और पानी में डूबकर किशोर की मौत हो गई. इसी थाना क्षेत्र के ग्राम बदरौली के मजरा पसियनपुरवा निवासी राम संवारे (35) पुत्र बाबूराम उफनाई घाघरा में मछली मारने गया था और करार से गिरकर गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई. वहीं ग्राम मंझारा तौकली के मजरा घाघी निवासी रामचन्द्र की पुत्री सावित्री देवी (17) गांव के बाहर गई थी. पैर फिसलने से वह गहरे गड्ढे में चली गई और बाढ़ के पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई.

बहराइच: जिले में घाघरा से बाढ़ का कहर जारी है. इसके चलते जहां सैकड़ों गांव प्रभावित हैं, वहीं बाढ़ के पानी में डूबने से 8 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि बीते चौबीस घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर आठ लोगों की डूबने से मौत हो गई है. कई घरों और सरकारी भवनों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ के कारण प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन अस्त व्यस्त है. बचाव और राहत कार्य के लिए प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिए हैं. प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित लोगों में राहत पहुंचानी शुरू कर दी है और एनडीआरएफ की टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया है.

घाघरा में डूबने से 8 लोगों की मौत
घाघरा में डूबने से 8 लोगों की मौत

8 लोगों की डूबने से मौत
गिरजापुरी, शारदा, गोपिया बैराजों से पानी छोड़े जाने के कारण जिले में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. घाघरा का जलस्तर बढ़ने के कारण महसी, कैसरगंज और मिहीपुरवा तहसील क्षेत्रों के करीब 200 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. बैराजों से करीब साढ़े तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण घाघरा ने तटवर्ती गांवों में तबाही मचा दी है. अलग-अलग स्थानों में 8 लोगों की बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो चुकी है. दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. सैकड़ों बीघा जमीन बाढ़ के पानी में डूब चुकी है. प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है.

एसडीएम महसी एसएन त्रिपाठी ने बताया कि बौण्डी थाना क्षेत्र के बौण्डी गांव के मजरा शुकुलपुरवा में बाढ़ के पानी में मवेशियों को पानी पिला रहे परमेश (16) पुत्र गिरधारी का पैर फिसल गया. उफनाई घाघरा में डूबकर किशोर की मौत हो गई. गोलागंज निवासी सुभाष पुत्र मेहींलाल, जिलेदार पुत्र वासुदेव की घाघरा मे बाढ़ के पानी मे डूबकर मौत हो गई. उन्होंने बताया कि समदा निवासी मुंशी अली पुत्र शब्बीर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. तेज बहाव के कारण उनका पता नहीं चल सका है. उन्होंने बताया कि शुक्लनपुरवा में एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई है.

घाघरा में डूबने से 8 लोगों की मौत
घाघरा में डूबने से 8 लोगों की मौत

सीओ कैसरगंज अरुण चंद ने बताया कि जरवल थाना क्षेत्र के ग्राम तपेसिपाह के मजरा सोहनसिंहपुरवा में सोनी (12) पुत्री नान्हे का एल्ग्रिन तटबंध पर पैर फिसलने से उफनाई घाघरा में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके अलावा कैसरगंज क्षेत्र के बहरैचनपुरवा में संतोष (14) उर्फ बबलू पुत्र ननकू का अचानक पैर फिसल गया और पानी में डूबकर किशोर की मौत हो गई. इसी थाना क्षेत्र के ग्राम बदरौली के मजरा पसियनपुरवा निवासी राम संवारे (35) पुत्र बाबूराम उफनाई घाघरा में मछली मारने गया था और करार से गिरकर गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई. वहीं ग्राम मंझारा तौकली के मजरा घाघी निवासी रामचन्द्र की पुत्री सावित्री देवी (17) गांव के बाहर गई थी. पैर फिसलने से वह गहरे गड्ढे में चली गई और बाढ़ के पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.