बहराइच: जिले की पुलिस ने साढ़े 5 किलोग्राम चरस के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 75 लाख रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए सभी अभियुक्त श्रावस्ती जिले के निवासी हैं. सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
दरअसल, पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी होती है. इन मादक पदार्थों को देश के कई महानगरों में सप्लाई किया जाता है. गुरुवार को बहराइच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने साढ़े 5 किलोग्राम चरस के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 75 लाख रुपये बताई जा रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के निर्देश पर अपराधियों एवं मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए टीम गठित कर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ. जंगबहादुर यादव के मार्गदर्शन में मटेरा थाना प्रभारी निरीक्षक आरपी यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार शाम को संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन की चेकिंग की.
इसे भी पढ़ें:- रेप के आरोपी BSP सांसद अतुल राय को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की याचिका
इस दौरान पुलिस को जोकहा सलारपुर मोड़ बरसाती नाला के पास तीन संदिग्ध व्यक्तियों को जाते हुए देखा. जब उन्हें रोक कर तलाशी ली गई तो उनके पास 5 किलोग्राम चरस बरामद हुई. 3 तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उनकी पहचान श्रावस्ती जिले के थाना मल्हीपुर के खसहापुरवा गिरंट बाजार के राजू खां, बरगदही देवरनिया के हारुन खां व गिरंट बाजार के पप्पू के रूप में हुई. सभी आरोपियों पर मटेरा थाने में मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों के कब्जे से एक बाइक, मोबाइल फोन एवं नकदी भी बरामद हुई है. पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया.