ETV Bharat / state

चौकी से चंद कदमों की दूरी पर दबंग ने की युवक की पिटाई, लूटे 20 हजार रुपये - रिसिया थाना

बहराइच में के रिसिया थाना क्षेत्र की गल्ला मंडी पुलिस चौकी चौकी से चंद कदमों की दूरी पर दबंग ने एक युवक की पिटाई कर उससे 20 हजार रुपये लूट लिए. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

दबंग ने युवक से लूटे 20 हजार रुपये
दबंग ने युवक से लूटे 20 हजार रुपये
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 7:39 AM IST

बहराइच : जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के डिहवा निवासी युवक से गल्ला मंडी पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर एक युवक की दबंग ने एक युवक पिटाई कर उससे 20 हजार की नकदी लूट ली. जिसके बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उधर, आरोपी दबंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि, रिसिया थाना क्षेत्र के डिहवा का रहने वाला शाकिर अली रविवार को बाइक से गल्ला मंडी पुलिस चौकी से होते हुए भिनगा रोड की ओर जा रहा था. इस दौरान चौकी से चंद कदम की दूरी पर बैठे दबंग ने उसे रोक लिया. दबंग लाठी-डंडे लेकर बैठे हुआ था. शाकिर जब तक कुछ समझ पाता, इससे पहले ही दबंग युवक ने उसे पीटना शुरू कर दिया. आरोप है कि मारपीट के बाद दबंग ने शाकिर के पास रखे बीस हजार रुपये छीन लिए और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए दबंग ऑटो में सावर होकर मौके से फरार हो गया. इस दौरान किसी ने पिटाई करने वाले दबंग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित ने घटना की शिकायत गल्ला मंडी चौकी प्रभारी से की है. चौकी प्रभारी अतीउल्ला ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है, आरोपी दबंग की तलाश में पुलिस टीम छापामारी कर रही है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : बांदा की हाई सिक्योरिटी जेल से कैदी लापता, सुरक्षा पर सवाल

बहराइच : जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के डिहवा निवासी युवक से गल्ला मंडी पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर एक युवक की दबंग ने एक युवक पिटाई कर उससे 20 हजार की नकदी लूट ली. जिसके बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उधर, आरोपी दबंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि, रिसिया थाना क्षेत्र के डिहवा का रहने वाला शाकिर अली रविवार को बाइक से गल्ला मंडी पुलिस चौकी से होते हुए भिनगा रोड की ओर जा रहा था. इस दौरान चौकी से चंद कदम की दूरी पर बैठे दबंग ने उसे रोक लिया. दबंग लाठी-डंडे लेकर बैठे हुआ था. शाकिर जब तक कुछ समझ पाता, इससे पहले ही दबंग युवक ने उसे पीटना शुरू कर दिया. आरोप है कि मारपीट के बाद दबंग ने शाकिर के पास रखे बीस हजार रुपये छीन लिए और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए दबंग ऑटो में सावर होकर मौके से फरार हो गया. इस दौरान किसी ने पिटाई करने वाले दबंग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित ने घटना की शिकायत गल्ला मंडी चौकी प्रभारी से की है. चौकी प्रभारी अतीउल्ला ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है, आरोपी दबंग की तलाश में पुलिस टीम छापामारी कर रही है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : बांदा की हाई सिक्योरिटी जेल से कैदी लापता, सुरक्षा पर सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.