बहराइच: दरगाह थाना क्षेत्र के सासापारा चौराहे पर जिला पंचायत सदस्य पद के प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर-बैनर लगाने को लेकर सोमवार को संभावित प्रत्याशी और समर्थकों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इसमें दोनों पक्षों से 8 लोग घायल हो गए.
दरगाह थाना क्षेत्र के चैतूपुरवा निवासी रजनी पत्नी दिनेश कुमार गोंड वार्ड नंबर 38 से संभावित प्रत्याशी हैं. देर शाम सासापारा चौराहे पर खंभे पर लगे बोर्ड को हटाकर उनके समर्थक अपना पोस्टर लगाने लगे. जिला पंचायत के संभावित प्रत्याशी रोहित शुक्ल के समर्थक अजय कुमार शुक्ल और अमेरिका प्रसाद ने इसका विरोध किया. आरोप है कि विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोग हमलावर हो गए और मारपीट शुरू कर दी.
थानाध्यक्ष मधुपनाथ मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है. घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.