बहराइच: जनपद में सोमवार को कोरोना से संक्रमित 10 नये मरीज की पुष्टि हुई. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 58 पहुंच गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि 152 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि 152 लोगों के सैंपल जांच के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान भेजे गए थे. इनमें से 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों के संपर्क में आये लोगों की पहचान की जा रही है.
पॉजिटिव मरीजों को एल-1 कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्तमान समय में कोविड-19 हॉस्पिटल में 39 मरीज एक्टिव हैं. 19 मरीज ठीक हो चुके हैं.