बागपतः बड़ौत में बाइक सवार दो बदमाशों ने हत्या के आरोपी राशिद की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब राशिद बिनौली रेलवे फाटक के पास खड़ा हुआ था. वारदात को अंजाम देने बदमाश मौके से फरार हो गये. आशंका जताई जा रही है कि बदले की भावना से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.
मृतक पर था हत्या का आरोप
एक साल पहले दाह गांव में बब्बन की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के मामले में गांव का ही राशिद जेल गया था. तीन महीने पहले ही राशिद जेल से छूटकर बाहर आया. मंगलवार को राशिद बिनौली रेलवे फाटक के पास खड़ा हुआ था, तभी बाइक पर दो युवक आए और राशिद पर ताबड़तोड गोलियां बरसा दी. राशिद को कई गोलियां लगी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
गांव के ही युवकों पर हत्या का आरोप
वारदात के बारे में सूचना मिलने पर एसपी बागपत अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एसपी का कहना है कि राशिद के परिवार के लोगों ने बब्बन के परिवार पर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
जल्द होगा खुलासा
राशिद की हत्या में 315 बोर के तमंचे का इस्तेमाल किया गया है. चश्मदीद ने पुलिस को बताया बाइक सवार दो युवकों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.