बागपतः जिले में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला थाना सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र का है. जहां दिल्ली के रहने वाले एक युवक की धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को गन्ने के खेत मे फेंक दिया गया. युवक का शव खेत में खून से लथपथ नग्न अवस्था में बरामद हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर वारदात की तफ्तीश में जुट गई. वहीं सीओ का कहना है कि युवक दिल्ली के समयपुर बादली गांव का रहने वाला है और उसके खिलाफ दिल्ली में मुकद्दमे भी दर्ज हैं.
मामला थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र का है. जहां हिसावदा गांव के बाहर विमल यादव के गन्ने के खेत में 30 वर्षीय युवक का शव मिला. इसकी सूचना किसान ने थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो मृतक युवक के पास से बरामद हुए ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी शिनाख्त दिल्ली के समयपुर बदली गांव के रहने वाले गौरव यादव पुत्र केपी यादव के रूप में हुई.
मृतक के शरीर पर चोटों के गम्भीर निशान मिले हैं और उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई है. युवक का शव खून से लथपथ नग्न अवस्था में बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज वारदात की तफ्तीश में जुटी है. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे सीओ बागपत ओमपाल सिंह का कहना है कि युवक की पहचान दिल्ली के समयपुर बादली के रहने वाले गौरव के रूप में हुई है और दिल्ली के कई थानों में भी मृतक युवक के खिलाफ मुकद्दमें दर्ज हैं.