बागपत: जनपद में शुक्रवार रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को तमंचे समेत गिरफ्तार कर लिया. बीती रात छपरौली थाना क्षेत्र के हलालपुर गांव में देर रात शादी समारोह में घुड़चढ़ी के दौरान की जा रही हर्ष फायरिंग में एक किशोर गोली लगने से घायल हो गया था. उसको इलाज के लिए सीएचसी बड़ौत से सोनीपत के लिए रेफर कर दिया गया था.
किशोर को लगी गोली
यह पूरा मामला छपरौली थाना क्षेत्र का है. हलालपुर गांव में रहने वाले बृजपाल की बेटी पारुल की बारात कल शाम रमाला गांव से आई थी. देर रात घुड़चढ़ी के दौरान डीजे पर नाचते वक्त कुछ युवक शराब के नशे में धुत्त होकर तमंचों से हर्ष फायरिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक गोली घुड़चढ़ी देख रहे किशोर नितिन को लग गई.
युवक मौके से फरार
किशोर को गोली लगने के बाद हर्ष फायरिंग कर रहे युवक मौके से फरार हो गए. वहीं, घायल किशोर को परिजनों ने बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत को गम्भीर देखते हुए उसे हरियाणा के सोनीपत के लिए रेफर कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने तमंचा बरामद किया
इस पूरे मामले में सीओ बड़ौत का कहना है कि हलालपुर गांव में कल एक बारात आई थी. इसमें एक युवक के हर्ष फायरिंग करने पर एक 12 साल का बच्चा घायल हो गया था. जिसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. किशोर की हालत गम्भीर होने पर उसे सोनीपत रेफर किया गया. जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर लिया है.