बागपत: मेरठ-बागपत हाइवे के पास गन्ने के खेत में एक कार में हरियाणा राज्य के सोनीपत के रहने वाले युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद हत्यारोपी शव को कार में ही छोड़कर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी वारदात की तलाश में जुटे हुए हैं.
सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र स्थित मेरठ-बागपत हाइवे के पास डोला गांव में ग्रामीणों को गन्ने के खेत में एक लग्जरी कार खड़ी दिखी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की जांच की तो उसके अंदर से एक युवक का शव बरामद हुआ. जिसकी पीट पीटकर हत्या करने के बाद शव को कार में ही छोड़ दिया गया था. घटना की जानकारी होते ही जिले के अधिकारियों में भी हड़कम्प मच गया.
घटनास्थल पर जिले के एसपी, एएसपी व सीओ भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. बता दें मृतक युवक की पहचान हरियाणा राज्य के सोनीपत के रहने वाले जितेंद्र के रूप में हुई है.