बागपतः जनपद के बड़ौत थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिनोली रोड पुलिस चौकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस कर्मी किसी व्यक्ति को फर्जी तरीके से तमंचा लगाकर जेल भेजने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. 3 मिनट 31 सेकेंड के इस वीडियो का संज्ञान पूर्व आईपीएस व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने लिया है. उन्होंने इस मामले में DGP से जांच की मांग के लिए पत्र लिखा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
डीजीपी यूपी को भेजी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि उन्हें सूत्रों से 3ः31 मिनट का एक वीडियो मिला है. इसमें तीन व्यक्तियों को चौकी से निकालकर छोड़ा जा रहा है. पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मी आपस में बात कर रहे हैं. कह रहे हैं कि 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किए शख्स को छोड़ा जा रहा है. साथ ही वीडियो बनाने को लेकर सिपाही अशोभनीय टिप्पणी करते हुए कह रहा है कि यदि वीडियो वायरल हुआ तो फर्जी तमंचा लगाकर जेल भेज दिया जाएगा.
इसके अलावा कई जातिगत टिप्पणियां भी की जा रही हैं. दलित जाति के व्यक्ति के संबंध में अनुचित बातें कही जा रही हैं. इस बारे में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर का कहना है कि उन्हें बागपत जनपद के बड़ौद थाना क्षेत्र के बनौली रोड चौकी का एक कथित वीडियो प्राप्त हुआ है. इसमें पुलिस वाले अनुचित और जातिगत टिप्पणियों के साथ फर्जी कट्टा लगाए जाने की बात भी कर रहे हैं. डीजीपी को पत्र लिखकर इसकी जांच कर कारर्वाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस आज से पहली बार यात्रियों के लिए पटरी पर दौड़ेगी