बागपत: यूपी पुलिस का बदमाशों के ऊपर कहर जारी है. जिले में खेकड़ा और चांदीनगर पुलिस की अलग- अलग बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए. मुठभेड़ में घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला
- जिले के दो थानों की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.
- पहला मुठभेड़ थाना चांदीनगर में हुई, जिसमें शातिर बदमाश राकेश घायल हो गया.
- राकेश ढिकौली गांव का रहने वाला है, जबकि 15 हजार का इनामी साथी फरार हो गया.
- पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की एक बाइक बरामद की है.
- दूसरा मुठभेड़ खेकड़ा थाना पुलिस और बदमाशों के बीच हुई.
- इसमें चोरी कर भाग रहा बदमाश अतुल गोली लगने से घायल हो गया.
- पुलिस ने उसके पास से चोरी की कार, तमंचा और कारतूस बरामद की है.
- बदमाश अतुल हरियाणा के सोनीपत जिल के बहालगढ़ का रहने वाला है.
- पुलिस ने दोनों घायल हुए बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है और अन्य बदमाश की तलाश में जुटी है.