बागपत: जनपद में रविवार (21 अगस्त) को सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक (5 people died in baghpat road accident) मौत हो गई. बाइक सवार माता-पिता और 3 बेटियों को कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी थी. इससे पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में फरार टैंकर चालक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है.
बागपत में सीओ खेकड़ा विजय चौधरी ने बताया कि थाना बालैनी क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है. मृतक फतह मोहमद निवासी ग्राम डोला अपने परिवार के साथ बाइक पर मेरठ से घर आ रहे थे. तभी रास्ते में बाइक को कैंटर ने रौंद दिया, जिससे बाइक सवार 5 लोगों की मौत हो गई. कैंटर चालक का नाम इरशाद बताया जा रहा है. इसे पुलिस ने पकड़ लिया है. यह घटना बालैनी थाना क्षेत्र के मवीकला टोल प्लाजा के पास की है. इस घटना सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी. मृतक फतह मोहमद की केवल बड़ी बेटी (10 वर्ष) बची है.
यह भी पढ़ें:बागपत में सड़क हादसे में एक परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत
मृतकों में फतेह मोहम्मद(35),उनकी पत्नी तबस्सुम(32), बेटी इकरा(6), बेटी अमायरा(2) और 8 वर्षीय बेटी इलमा शामिल है. यह सभी बाईक पर सवार होकर मेरठ की तरफ से बागपत की ओर जा रहे थे. जैसे ही बाइक सवार बालैनी थाना क्षेत्र के मेरठ टोल के पास पहुंचे, तो सामने की ओर से आ रहा रहे कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी. 5 लोगों की मौत से गांव और परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें:रायबरेली में कार ने एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंदा, मौत