बागपत: जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र के ढिकोली गांव में 6 दिनों पहले हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक बुजुर्ग के बेटे ने ही उसकी हत्या की थी.
8 सितंबर की रात को ढिकोली गांव के रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग सतपाल सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. वारदात की पड़ताल में लगी पुलिस के तक होश उस समय उड़ गए, जब पुलिस की जांच हत्यारे तक पहुंची. दरअसल बुजुर्ग की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके बेटे ने ही किया था. जिसके बाद पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के बेटे प्रमोद को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक ईंट और एक चादर भी बरामद की है.
घटना को लेकर पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी प्रमोद ने बताया कि उसके नाबालिक पुत्र ने अपने एक साथी के साथ मिलकर दिनांक 25-08-2020 को थाना चांदीनगर के बागपत रोड पांची चौराहे के पास ट्यूबवेल पर ईख के खेत में मंदबुद्वि सुशील नामक लड़के के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर उसकी हत्या कर दी थी. जिसके बाद से उसका नाबालिग बेटा जेल में है. आरोपी ने बताया कि अपने नाबालिक पुत्र की जमानत के लिए उसने अपने पिता सतपाल से 30 हजार रूपये की मांगे थे और रुपये नहीं देने पर उसने अपने पिता की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.