बागपत: जिले में बुधवार को पहुंचे मंत्री संजय निषाद ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2014 से विपक्ष का क्या हाल है, उससे जनता वाकिफ है. आने वाले 2024 के चुनाव में एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री मोदीजी ही होंगे. साथ ही उन्होंने मदरसों के आतंकी कनेक्शन होने की बात कही. संजय निषाद ने कहा कि सभी मंदिरो के बगल से मस्जिदों को हटाया जाए.
संजय निषाद ने कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कहती है कि सबसे ज्यादा गरीब मुसलमानों में हैं. हाथी और साइकिल की सरकार बनाकर मुसलमानो ने गरीबी बढ़ायी है. आज उनको अनाज मोदी जी दे रहे है, योगी जो दे रहे है. मुस्लमानों ने भी पहचान लिया है कि कौन हमारा दोस्त है और कौन दुश्मन. जब भी कोई आतंकवाद मिला है सबके लिंक मदरसे से मिले है. इसे सुधारने के लिए भाजपा उनके बच्चों को बेहतर विकास की धारा में लेने की बात कर रही है. अगर पढ़-लिख लेंगे तो उन्माद नहीं फैलाएंगे.
संजय निषाद बोले, देश में मंदिरों के पास से हटाईं जाएं मस्जिदें, मदरसों से आतंकवाद कनेक्शन - भारतीय जनता पार्टी
बागपत पहुंचे मंत्री संजय निषाद ने कहा कि देश में मंदिरों के पास से सभी मस्जिदों को हटाया जाए. जब भी कोई आतंकवाद मिला है, उनके लिंक मदरसे से मिले है. मदरसों से ही आतंकवाद का कनेक्शन है.
बागपत: जिले में बुधवार को पहुंचे मंत्री संजय निषाद ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2014 से विपक्ष का क्या हाल है, उससे जनता वाकिफ है. आने वाले 2024 के चुनाव में एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री मोदीजी ही होंगे. साथ ही उन्होंने मदरसों के आतंकी कनेक्शन होने की बात कही. संजय निषाद ने कहा कि सभी मंदिरो के बगल से मस्जिदों को हटाया जाए.
संजय निषाद ने कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कहती है कि सबसे ज्यादा गरीब मुसलमानों में हैं. हाथी और साइकिल की सरकार बनाकर मुसलमानो ने गरीबी बढ़ायी है. आज उनको अनाज मोदी जी दे रहे है, योगी जो दे रहे है. मुस्लमानों ने भी पहचान लिया है कि कौन हमारा दोस्त है और कौन दुश्मन. जब भी कोई आतंकवाद मिला है सबके लिंक मदरसे से मिले है. इसे सुधारने के लिए भाजपा उनके बच्चों को बेहतर विकास की धारा में लेने की बात कर रही है. अगर पढ़-लिख लेंगे तो उन्माद नहीं फैलाएंगे.