ETV Bharat / state

संजय निषाद बोले, देश में मंदिरों के पास से हटाईं जाएं मस्जिदें, मदरसों से आतंकवाद कनेक्शन - भारतीय जनता पार्टी

बागपत पहुंचे मंत्री संजय निषाद ने कहा कि देश में मंदिरों के पास से सभी मस्जिदों को हटाया जाए. जब भी कोई आतंकवाद मिला है, उनके लिंक मदरसे से मिले है. मदरसों से ही आतंकवाद का कनेक्शन है.

Etv Bharat
बागपत पहुंचे संजय निषाद
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 2:53 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 3:20 PM IST

बागपत: जिले में बुधवार को पहुंचे मंत्री संजय निषाद ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2014 से विपक्ष का क्या हाल है, उससे जनता वाकिफ है. आने वाले 2024 के चुनाव में एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री मोदीजी ही होंगे. साथ ही उन्होंने मदरसों के आतंकी कनेक्शन होने की बात कही. संजय निषाद ने कहा कि सभी मंदिरो के बगल से मस्जिदों को हटाया जाए.

संजय निषाद ने कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कहती है कि सबसे ज्यादा गरीब मुसलमानों में हैं. हाथी और साइकिल की सरकार बनाकर मुसलमानो ने गरीबी बढ़ायी है. आज उनको अनाज मोदी जी दे रहे है, योगी जो दे रहे है. मुस्लमानों ने भी पहचान लिया है कि कौन हमारा दोस्त है और कौन दुश्मन. जब भी कोई आतंकवाद मिला है सबके लिंक मदरसे से मिले है. इसे सुधारने के लिए भाजपा उनके बच्चों को बेहतर विकास की धारा में लेने की बात कर रही है. अगर पढ़-लिख लेंगे तो उन्माद नहीं फैलाएंगे.

संजय निषाद ने दी जानकारी
महबूबा मुफ़्ती पर संजय निषाद ने कहा कि धमकी से देश नहीं चलने वाला है. यह देश संविधान से चलता है. बधाई दूंगा योगीजी और मोदीजी को, कोई बड़े से बड़ा रसूखदार होता तो जांच होती है, दोषी होता है तो कार्रवाही होती है. माफिया खत्म हो गए है. अपराधी खत्म हो गए है. योगीराज में दबंगाई खत्म हो गई है. 2024 पर संजय निषाद ने कहा कि मोदीजी प्रदेश की 80 की 80 सीटे जीतेंगे. विपक्ष की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. आजमगढ़ वापस आ गया हैं. रामपुर वापस आ गया है. इनका बेस वोट भी हमारे साथ है. 80 सीटे जीतेंगे और देश में फिर से मोदीजी प्रधानमंत्री बनेंगे.इसे भी पढ़े-सपा नेता आजम खान को दिल का दौरा पड़ा, सर गंगाराम अस्पताल में भर्तीयह भी पढ़े-ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में पीएफआई ने जताई नाराजगी, लेटर जारी कर कही यह बात

बागपत: जिले में बुधवार को पहुंचे मंत्री संजय निषाद ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2014 से विपक्ष का क्या हाल है, उससे जनता वाकिफ है. आने वाले 2024 के चुनाव में एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री मोदीजी ही होंगे. साथ ही उन्होंने मदरसों के आतंकी कनेक्शन होने की बात कही. संजय निषाद ने कहा कि सभी मंदिरो के बगल से मस्जिदों को हटाया जाए.

संजय निषाद ने कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कहती है कि सबसे ज्यादा गरीब मुसलमानों में हैं. हाथी और साइकिल की सरकार बनाकर मुसलमानो ने गरीबी बढ़ायी है. आज उनको अनाज मोदी जी दे रहे है, योगी जो दे रहे है. मुस्लमानों ने भी पहचान लिया है कि कौन हमारा दोस्त है और कौन दुश्मन. जब भी कोई आतंकवाद मिला है सबके लिंक मदरसे से मिले है. इसे सुधारने के लिए भाजपा उनके बच्चों को बेहतर विकास की धारा में लेने की बात कर रही है. अगर पढ़-लिख लेंगे तो उन्माद नहीं फैलाएंगे.

संजय निषाद ने दी जानकारी
महबूबा मुफ़्ती पर संजय निषाद ने कहा कि धमकी से देश नहीं चलने वाला है. यह देश संविधान से चलता है. बधाई दूंगा योगीजी और मोदीजी को, कोई बड़े से बड़ा रसूखदार होता तो जांच होती है, दोषी होता है तो कार्रवाही होती है. माफिया खत्म हो गए है. अपराधी खत्म हो गए है. योगीराज में दबंगाई खत्म हो गई है. 2024 पर संजय निषाद ने कहा कि मोदीजी प्रदेश की 80 की 80 सीटे जीतेंगे. विपक्ष की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. आजमगढ़ वापस आ गया हैं. रामपुर वापस आ गया है. इनका बेस वोट भी हमारे साथ है. 80 सीटे जीतेंगे और देश में फिर से मोदीजी प्रधानमंत्री बनेंगे.इसे भी पढ़े-सपा नेता आजम खान को दिल का दौरा पड़ा, सर गंगाराम अस्पताल में भर्तीयह भी पढ़े-ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में पीएफआई ने जताई नाराजगी, लेटर जारी कर कही यह बात
Last Updated : Sep 14, 2022, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.