बागपत: जिले के दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे 709 बी पर आज सुबह हादसा हो गया. शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित पाली गांव के पास कोहरे के चलते बस और कार की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में लगभग 12 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवे पर लगे जाम को खुलवाया.
कोहरे के चलते हुआ हादसा
कार सवार हरिद्वार से गाजियाबाद आ रहे थे. इस दौरान रोडवेज बस और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने की वजह से बताया जा रहा है. इस हादसे में लगभग 12 लोग घायल हो गए.