बागपत: जिले के धनोरा सिल्वर नागर गांव में 18 अप्रैल को ईंट से कूंचकर की गई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि शराब पीने से मना करने पर युवक की हत्या कर दी गई थी. मृतक के भाई ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. हत्या के बाद से दोनों नामजद आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस के मुताबिक, बिनोली थाने में दोनों आरोपियों आशीष और प्रदीप पर अलग-अलग धाराओं में 9 मुकदमे दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें-प्रेमी ने चाकू से गोदकर किया प्रेमिका का मर्डर, खुद को भी मारी गोली
पुलिस दोनों नामजद आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी धनोरा सिल्वर नागर गांव के नजदीक स्थित जंगल में मौजूद हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों आशीष और प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं.
हत्या का जुर्म कबूला
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने सुरेन्द्र की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपियों के अनुसार, शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था. मृतक सुरेन्द्र ने शराब पीने से मना किया था, इसी बात पर सुरेन्द्र की गला दबाकर और ईंट से कूंचकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस दोनों हत्यारोपियों कोर्ट में पेश करने के बाद जेल ले गई है. पुलिस के मुताबिक, बिनोली थाने में आशीष और प्रदीप पर अलग-अलग धाराओं में 9 मुकदमे दर्ज हैं.