बागपत: जनपद में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन अभी भी जारी है जिसके चलते पुलिस बदमाशों पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है. देर रात कोतवाली बागपत क्षेत्र अंतर्गत लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश के पास से पिस्टल और हजारों रुपये बरामद हुए हैं.
मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र का है जहां गाजियाबाद जनपद के लोनी बॉर्डर पर रहने वाले जोध सिंह बस में सवार होकर बागपत जनपद के लधवाड़ी गांव जा रहे थे कि जैसे ही वे लधवाड़ी मोड़ पर दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर उतरे तो दो बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट करते हुए उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर, कारतूस और पैसे लेकर फरार हो गए. इसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी. बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस की लधवाड़ी के जंगलो में देररात लूटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई और पुलिस की गोली लगने से लोनी के चिरोड़ी का रहने वाला बदमाश साकिब घायल हो गया जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है. पुलिस को साकिब के पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर, कारतूस और 2,400 रुपये बरामद हुआ है.
इसे भी पढे़ं- सामूहिक दुष्कर्म के बाद की थी हत्या, पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी