बागपत: जिले की छपरौली थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सुनील राठी गिरोह के बदमाश सचिन खोकर को गिरफ्तार कर परमवीर हत्याकांड का खुलासा किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और कब्जे से हत्या में प्रयुक्त असलहा बरामद किया है.
बागपत की छपरौली थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर परमवीर तुगाना की हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी बागपत के मुताबकि परमवीर तुगाना की हत्या गैंग वार के चलते नहीं, बल्कि चुनावी रंजिश में हुई है. पुलिस ने सुनील राठी गिरोह के बदमाश सचिन खोकर को गिरफ्तार कर परमवीर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. सचिन और परमवीर दोनो एक ही वार्ड से जिला पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. इस कारण हिस्ट्रीशीटर की हत्या को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
22 जून को हिस्ट्रीशीटर परमवीर तुगाना पर हुआ था हमला
पश्चिम यूपी की क्राइम की दुनिया का बड़ा नाम परमवीर तुगाना और उसके साथियों पर 22 जून को हमला हुआ था. इस हमले में परमवीर तुगाना को 5 गोली लगने से वह घायल हो गया था. हिस्ट्रीशीटर परमवीर तुगाना का कई दिन के उपचार के बाद गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने बुधवार को इस हत्याकांड में शामिल एक हत्यारोपी सचिन खोकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह आरोपी मुन्नाबजरंगी की हत्या करने वाले बदमाश सुनील राठी के गिरोह का है.
परमवीर तुगाना की हत्या जिला पंचायत चुनाव की रंजिश में हुई है. प्रथम दृष्टया यही कारण सामने आ रहा है. फिलहाल पुलिस ने सुनील राठी गिरोह के बदमाश सचिन खोकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
-अजय कुमार, एसपी