बागपत: जिले में अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार को फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना जिले के रमाला थाना क्षेत्र की है.
थाना क्षेत्र के बासौली गांव निवासी श्रवण पाल बड़ौत में बावली रोड पर फोटोग्राफी की दुकान चलाता था. रोजाना की तरह वह दुकान बंद कर साइकिल से अपने घर जा रहा था. उसी दौरान गांव के पास ही अज्ञात बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.