ETV Bharat / state

मेरठ एडीजी जोन ने किया बागपत का दौरा

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 4:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का मेरठ एडीजी जोन राजीव सभरवाल ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक की.

मेरठ एडीजी जोन ने किया बागपत का दौरा
मेरठ एडीजी जोन ने किया बागपत का दौरा

बागपत: यूपी में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने तीन दिन का लॉकडाउन घोषित किया है. इसी सिलसिले में रविवार को मेरठ एडीजी जोन राजीव सभरवाल जिले में पहुंचे. राजीव सभरवाल ने डीएम बागपत समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान पुलिस कर्मियों के लिए कोरोना से बचने के लिए दिए गए उपकरणों का सही से उपयोग करना बताया. इसके साथ ही साथ एडीजी राजीव सभरवाल ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने को लेकर आला अधिकारीयों के साथ चर्चा की.

इसके अलावा एडीजी जोन ने तमाम जनपदों में अपराधियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिससे कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर प्रशासन के द्वारा उचित कार्रवाई की जा सके. इसके बाद एडीजी ने एसएसपी साथ भ्रमण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही साथ थाने में कोविड-19 हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया.

एडीजी ने कहा कि हमारे पास जनपदवार और पूरे जोन की सूची है. इसमें जो माफिया हैं और संगठित अपराध के लोग हैं, इन सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए. उनके बारे में विस्तृत जानकारी इकट्ठा की जा रही है. जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी.

बागपत: यूपी में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने तीन दिन का लॉकडाउन घोषित किया है. इसी सिलसिले में रविवार को मेरठ एडीजी जोन राजीव सभरवाल जिले में पहुंचे. राजीव सभरवाल ने डीएम बागपत समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान पुलिस कर्मियों के लिए कोरोना से बचने के लिए दिए गए उपकरणों का सही से उपयोग करना बताया. इसके साथ ही साथ एडीजी राजीव सभरवाल ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने को लेकर आला अधिकारीयों के साथ चर्चा की.

इसके अलावा एडीजी जोन ने तमाम जनपदों में अपराधियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिससे कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर प्रशासन के द्वारा उचित कार्रवाई की जा सके. इसके बाद एडीजी ने एसएसपी साथ भ्रमण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही साथ थाने में कोविड-19 हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया.

एडीजी ने कहा कि हमारे पास जनपदवार और पूरे जोन की सूची है. इसमें जो माफिया हैं और संगठित अपराध के लोग हैं, इन सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए. उनके बारे में विस्तृत जानकारी इकट्ठा की जा रही है. जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.