बागपत जनपद में उस समय हड़कंप मच गया, जब ऑनर किलिंग (horror killing in bhagpat) की वारदात सामने आयी. इस मामले में पुलिस ने महिला के भाई को हिरासत में लिया है. पुलिस ने आरोपी भाई की निशांदेही पर महिला और उसके प्रेमी के शवों को जंगल से बरामद कर लिया.
बुधवार की सुबह बागपत शामली जनपद के बार्डर पर लूंब गांव के जंगल में लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा, तो पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. मरने वाले युवक की पहचान असारा गांव के आरिफ के रूप में हुई है. वहीं छपरौली थाना प्रभारी नितिन पांडेय ने बताया कि आरिफ की पीट-पीटकर कर हत्या की गई है.
शव मिलने की जानकारी रमाला पुलिस को दी गई. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रमाला थाना पुलिस के मुताबिक मुरसलीन ने अपनी बहन महजबी को बहला फुसलाने और धमकी देने के आरोप में आरिफ और उसके बहनोई के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था. महजबी के भाई मुसरलीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है की दोनों के बीच करीब 8 /9 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसका विरोध महिला के भाई करते थे. मामला रमाला थाना क्षेत्र के असारा गांव का है. महिला का उसी गांव में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला की शादी कुछ वर्ष पूर्व शामली जनपद के कांधला कस्बे में हुई थी, लेकिन वो शादी के बाद भी प्रेमी के सम्पर्क में थी.
दोनों कुछ दिन पहले फरार हो गए थे. दोनों की तलाश परिजन कर रहे थे. मंगलवार रात इन्हें ट्रेन से परिजनों ने पकड़ लिया. गांव के स्थानीय लोगों की मानें, तो इनकी हत्या महिला के भाई ने परिवार के अन्य लोगों के साथ की है. बागपत में ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में लिया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- अमरोहा में भीषण सड़क हादसा, टेम्पो सवार चार लोगों की मौत