बागपत: जनपद में रमाला थाना क्षेत्र के जिवाना गांव में दबंगों ने किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए, जबकि किसान के घर कोहराम मच गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खेत में मेड़ की घास-फूंस को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है. वारदात को अंजाम देने का आरोप बाप-बेटे पर लगा है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है.
गुरुवार की शाम रणधीर खेत में ईंख की खुदाई करने गया था. रणबीर का भाई खेत में पहुंचा तो उसके भाई का शव खेत में पड़ा हुआ था. उसके सीने में गोली लगी हुई थी. उसने घटना की जानकारी अपने परिवार के लोगों को दी. शव देखकर रणधीर की पत्नी कुंतलेश का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सीओ आलोक सिंह, एएसपी मनीष कुमार और एसपी अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. रणबीर की हत्या का आरोप खेत के पड़ोसी राजकुमार और उसके बेटे विशु पर लगा है. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुख्य आरोपी राजकुमार को गांव से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके बेटे की तलाश की जा रही है.
एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि बागपत के थाना रमाला में रणधीर नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. राजकुमार और उसके बेटे विशु के खिलाफ नामजद मुकदमा कायम किया गया है. मुख्य अभियुक्त राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.