बागपत : जिले के खेकड़ा क्षेत्र में यमुना खादर में कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान सुभानपुर खादर क्षेत्र में छापामारी करते हुए पुलिस ने कच्ची शराब बरामद की. जिसमें भारी मात्रा में लहन और तैयार की गई कच्ची शराब को पुलिस ने नष्ट कराया है. हालांकि मौके से कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी, लेकिन आबकरी अधिकारी ने बताया के त्योहार सीजन और आगामी चुनाव को देखते हुए जनपद में आबकारी विभाग सर्च अभियान चला रहा है.
इसके मद्देनजर खेकड़ा थाना क्षेत्र के सुभानपुर खादर में कल छापामारी की गई थी. जहां कच्ची शराब का बनना पकड़ा गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने लहन को नष्ट कर दिया और कच्ची शराब को भी नष्ट कर दिया गया. फिलहाल आबकारी विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और पड़ताल में जुट गई है. वहीं दूसरी छापामारी में पुलिस ने हरियाणा मार्का शराब बरामद की है.
इसे भी पढ़ें- किसानों का भुगतान न करने पर मिल मालिक के खिलाफ होगी कार्रवाई: नवाब सिंह
आबकारी अधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में चलते आबकारी की टीम छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. जिसके चलते खेकड़ा थाना क्षेत्र के सुभानपुर गांव के पास यमुना खादर में जांच पड़लताल के दौरान जमीन में दबाई गई कच्ची शराब और लहन को नष्ट किया है. हालांकि मौके से कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं अन्य छापेमारी में पुलिस ने एक्सप्रेस-वे के पास बने नलकूप से 3 शराब तस्कर गिरफ्तार किया गए हैं. जिनके पास से हरिया से लाई गई, देशी शराब और एक बाइक को बरामद किया गया है.